नई दिल्ली। राजधानी में नई सरकार (New Delhi Govt) बनने के बाद लगभग तीन हफ्ते का वक्त बीत गया है। बावजूद इसके मोहल्ला क्लिनिक (Mohalla Clinic) में पिछली सरकार यानी आम आदमी पार्टी (AAP) की झलक दिखाई पड़ रही है। क्योंकि मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर इलाज और दवाई देने के लिए दिए टैबलेट में आप सरकार और अरविंद केजरीवाल का चेहरा छाया हुआ है। मोहल्ला क्लिनिक में काम करने वाले एक डॉक्टर ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है।
सूत्रों ने बताया कि इसके जरिए इलाज के साथ कर्मचारियों की हाजिरी भी लगाई जाती है। टैबलेट जैसे ही ओपन करते हैं। पिछली सरकार का वॉलपेपर आता है। साथ ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी आती है। मोहल्ला क्लिनिक के एक डॉक्टर ने इस टैबलेट के वॉलपेपर की फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है। डॉक्टर ने बताया कि सरकार बने तीन हफ्ते का वक्त बीत गया है, लेकिन अब मोहल्ला क्लिनिक में आप सरकार की तस्वीर छाई हुई है।
कर्मचारियों की सैलरी न मिलने होली फीकीमोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत 2000 कर्मचारी तैनात हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान कर्मचारियों की सैलरी समय से आती थी, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद पिछले महीने की सैलरी नहीं आई, जबकि पहले 30 तारीख से पहले सैलरी आ जाती थी। ऐसे में अगर सैलरी नहीं मिली तो कर्मचारियों की होली फीकी पड़ सकती है। कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि उनकी सैलरी का भुगतान किया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved