
दोहा। केन्या (Kenya) में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 5 भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) की मौत हो गई है। ये लोग कतर (Qatar) में रह रहे थे और छुट्टियां मनाने के लिए केन्या गए थे। हादसे की जानकारी दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने दी है। दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कतर से 28 भारतीयों का एक समूह केन्या की यात्रा पर था, जहां बस दुर्भाग्यपूर्ण रूप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वो सफर कर रहे थे।’’ नैरोबी में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मौके पर हैं और हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।
नैरोबी स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हम न्यांदरुआ काउंटी में ओल जोरोरोक-नाकुरु रोड पर हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हैं, जिसमें 5 भारतीय नागरिकों की जान चली गई।’ उच्चायोग ने कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उच्चायोग की काउंसलर टीम (Consular Team) मौके पर है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved