
त्रिशूर। केरल (Kerala) के त्रिशूर जिले (Thrissur district) में एक युवक रविवार तड़के नशे की हालत में थाने पहुंचा। उसने दावा किया कि उसके बैग में 2 नवजात शिशुओं (2 newborns) के कंकाल हैं। पुलिस के अनुसार, युवक ने पुडुक्कड़ थाने में अधिकारियों को बताया कि ये नवजात शिशु एक महिला के साथ उसके संबंधों से पैदा हुए थे। लड़के ने दावा किया कि दोनों बच्चों की मौत अलग-अलग समय और स्थान पर हुई थी और उन्हें दफनाया गया था। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र 26 वर्ष है, जबकि संबंधित महिला 21 वर्ष की है। दोनों अविवाहित हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘रविवार रात करीब 12:30 बजे युवक थाने पहुंचा और कहा कि उसके बैग में दो नवजात बच्चों के अवशेष हैं।’ उन्होंने बताया, ‘युवक ने कहा कि एक बच्चे की मौत चार साल पहले और दूसरे की दो साल पहले हुई थी। हम उसके दावों की पुष्टि कर रहे हैं और फिलहाल इस मामले को संभावित हत्या मामले के रूप में देख रहे हैं।’ पुलिस अधिकारी के अनुसार, युवक की ओर से बताए गए दफन स्थलों सार्वजनिक श्मशान और दूसरा निजी भूमि का निरीक्षण किया जाएगा। जांच में फॉरेंसिक विशेषज्ञों और चिकित्सा दल की सहायता ली जाएगी।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। अभी यह कहना संभव नहीं है कि यह हत्या का मामला है या नहीं। जांच जारी है।’ उन्होंने बताया कि चलाकुडी के उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम नवजात शिशुओं की पहचान और उनकी मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, केरल के एराट्टुपेट्टा के पास एक व्यक्ति और उसकी पत्नी सोमवार सुबह अपने किराए के घर में मृत पाए गए। पुलिस को संदेह है कि दंपति ने आत्महत्या की है। मृतकों की पहचान एक निजी अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक रश्मि और उसके पति विष्णु के रूप में हुई है। दोनों पिछले छह महीने से पनयप्पलम में किराए के मकान में रह रहे थे। यह घटना तब सामने आई जब विष्णु की मां ने दंपति से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने जब घर पर दस्तक दी तो दोनों पति-पत्नी मृत पाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved