img-fluid

केरल: निपाह वायरस का इलाज कराने वाले सभी चार लोग हुए ठीक, राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

September 29, 2023

तिरुवनंतपुरम। केरल में बढ़ते निपाह वायरस के प्रकोप के बीच राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि कोझिकोट में निपाह वायरस का इलाज करवाने वाले नौ साल का बच्चा समेत सभी चार लोग ठीक हो गए हैं।

इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने एक छोटे से बयान में कहा, ‘दो बार टेस्ट कराने के बाद वे सभी नेगेटिव पाए गए हैं।’ कुछ छह लोग वायरस का शिकार हुए थे, जिसमें से दो की मौत हो गई थी। उन दो में से एक व्यक्ति जिसकी मौत 30 अगस्त को हुई थी, उसमें इंडेक्स केस पाया गया था और उससे ही अन्य लोग संक्रमित हुए थे।


राज्य में 16 सितंबर से एक भी निपाह वायरस के मामला सामने नहीं आया , जिसके बाद केरल सरकार ने उत्तरी जिलों में लगाए गए सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया। हालांकि, जिला प्राधिकारी लोगों से इस वायरस के खिलाफ सतर्कता बनाए रखने, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का आग्रह कर रहे हैं। जिले के सभी स्कूलों को 14 सितंबर तक बंद कर दिया गया था। राज्य में 12 सितंबर को वायरस के प्रकोप की घोषणा होने के बाद से बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास आयोजित किया गया है।

Share:

  • ईडी के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, तीन अक्तूबर को दिल्ली में तृणमूल के प्रदर्शन में शामिल होंगे

    Fri Sep 29 , 2023
    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी तीन अक्तूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अभिषेक को समन किया था। इस बीच पार्टी महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने परोक्ष रूप से ईडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved