
तिरुवनंतपुरम। 15वीं केरल विधानसभा (Kerala Assembly Session) का आठवां सत्र 23 जनवरी से शुरू होगा। सीएमओ के एक बयान में गुरुवार को कहा गया कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) की अध्यक्षता में एक विशेष कैबिनेट ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) को 23 जनवरी से सत्र बुलाने की सिफारिश करने का फैसला किया।
बजट पेश कर सकती है सरकार : बयान में कहा गया है कि एक मंत्रिस्तरीय उप-समिति को राज्यपाल के नीति अभिभाषण का मसौदा तैयार करने का काम सौंपा गया है। सरकार आगामी सत्र के दौरान अगले वित्तीय वर्ष के लिए अपना बजट पेश कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved