
नई दिल्ली। केरल (Kerala) के पल्लकड़ जिले में स्थित एक पोल्ट्री आहार संयंत्र (poultry feed plant) में गुरुवार को तेल रिसाव की वजह से हुए विस्फोट में दमकल कर्मियों सहित 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस (Police) ने बताया कि यह घटना तिरुविजमकुन्नू में एक सुनसान पहाड़ी पर शाम करीब पांच बजे हुई। उन्होंने बताया कि एक दमकल कर्मी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘एक एनआरआई (NRI) के स्वामित्व वाले संयंत्र में गुरुवार को ट्रायल रन चल रहा था, लेकिन तेल रिसाव के कारण आग लग गई। उन्होंने दमकल विभाग से मदद मांगी। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान टैंक के तेल का तापमान बढ़ गया और इसके बाद एक विस्फोट हुआ।’
उन्होंने बताया कि टैंक में मौजूद तेल आग लगने की वजह से काफी गर्म हो गया और उच्च तापमान के कारण विस्फोट हुआ। प्राथमिक आकलन के अनुसार 20 लोग घायल हुए हैं और उन्हें निकट के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग बुझा दी गई है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved