img-fluid

केरल स्थानीय निकाय चुनाव का जनादेश हौसला बढ़ाने वाला – मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

December 14, 2025


नई दिल्ली । मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (Mallikarjun Khadge and Rahul Gandhi) ने कहा कि केरल स्थानीय निकाय चुनाव का जनादेश (Kerala Local body Election Mandate) हौसला बढ़ाने वाला है (Is Encouraging) ।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि यूडीएफ अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इसी तरह का जनादेश हासिल करेगा । मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनावों में यूडीएफ को दिए गए निर्णायक फैसले के लिए केरल के लोगों का दिल से आभार व्यक्त करती है। हमें विश्वास है कि हमारा गठबंधन यूडीएफ अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इसी तरह का जनादेश हासिल करेगा। इसी विश्वास के साथ केरल कांग्रेस पूरी जिम्मेदारी और एकजुट मकसद के साथ प्रचार करेगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केरल के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

केरल में यूडीएफ की जीत पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “स्थानीय निकाय चुनावों में यूडीएफ पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को सलाम। यह एक निर्णायक और उत्साहवर्धक जनादेश है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि ये परिणाम यूडीएफ में बढ़ते विश्वास का स्पष्ट संकेत हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में शानदार जीत की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि संदेश स्पष्ट है कि केरल एक जवाबदेह शासन चाहता है, जो लोगों की बात सुने, जवाब दे और परिणाम दे। राहुल गांधी ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा, “हमारा ध्यान अब पूरी तरह से केरल के आम लोगों के साथ खड़े रहने, उनकी रोजमर्रा की चिंताओं को दूर करने और पारदर्शी, जनहितकारी प्रशासन सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि केरल के लोकल सेल्फ-गवर्नमेंट चुनावों में कितने शानदार नतीजे आए हैं। जनादेश साफ है और राज्य की लोकतांत्रिक भावना स्पष्ट झलकती है। विभिन्न लोकल बॉडीज में वास्तव में प्रभावशाली जीत के लिए यूडीएफ केरल को बहुत-बहुत बधाई। यह एक बहुत बड़ा समर्थन है और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एक शक्तिशाली संकेत है। कड़ी मेहनत, एक मजबूत संदेश और सत्ता-विरोधी लहर, इन सबने मिलकर 2020 की तुलना में कहीं बेहतर नतीजे दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन को भी स्वीकार करता हूं और शहर के कॉरपोरेशन में उनकी महत्वपूर्ण जीत पर विनम्र बधाई देता हूं। यह एक मजबूत प्रदर्शन है, जो राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य में एक उल्लेखनीय बदलाव को दिखाता है। मैंने 45 साल के एलडीएफ के कुशासन से बदलाव के लिए प्रचार किया था, लेकिन मतदाताओं ने आखिरकार एक दूसरी पार्टी को पुरस्कृत किया है, जिसने शासन में स्पष्ट बदलाव की मांग की थी।

Share:

  • वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को अब स्थानीय भोजन मिलेगा - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

    Sun Dec 14 , 2025
    नई दिल्ली । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों में (In Vande Bharat Trains) यात्रियों को अब स्थानीय भोजन मिलेगा (Passengers will now get Local Food) । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में इन ट्रेनों में स्थानीय भोजन उपलब्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved