img-fluid

केरल के व्यक्ति की जॉर्डन-इजरायल सीमा पर गोली मारकर हत्या, झूठ बोलकर निकला था घर से

March 03, 2025

नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) के एक व्यक्ति (Person) की जॉर्डन-इजरायल सीमा (Jordan–Israel border) पर गोली मारकर (shot) हत्या कर दी गई। व्यक्ति के रिश्तेदारों ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान थुंबा निवासी 47 वर्षीय एनी थॉमस गेब्रियल के रूप में हुई है। गेब्रियल के परिवार ने बताया कि उन्हें 1 मार्च को भारतीय दूतावास की तरफ से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें एनी की मौत की पुष्टि की गई। एनी की रिश्तेदार मेटिल्डा ने बताया, ‘हमें जॉर्डन में भारतीय दूतावास से एनी की मौत के बारे में एक ईमेल मिला, लेकिन उसके बाद कोई और जानकारी नहीं मिली है।’ यह घटना 10 फरवरी को हुई, जब जॉर्डन के सैनिकों ने सीमा पर गोलीबारी की।

परिवार के सूत्रों के अनुसार, गेब्रियल के रिश्तेदार एडिसन को भी गोली मारी गई। लेकिन, वह बच गया और वह घायल अवस्था में घर लौट आया है। गेब्रियल के एक रिश्तेदार ने टीवी चैनल को बताया कि 5 फरवरी को जब वह घर से निकला था, तो तमिलनाडु में ईसाई धार्मिक स्थल वेलंकन्नी जाने की बात कही थी। टीवी की खबरों के अनुसार, गेब्रियल और एडिसन चार सदस्यीय समूह का हिस्सा थे, जो एक एजेंट की मदद से जॉर्डन से इजरायल की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।


कैसे पहुंचे थे जॉर्डन
चारों तीन माह के पर्यटक वीजा पर जॉर्डन पहुंचे थे। जॉर्डन की सेना ने उन्हें सीमा पर रोक लिया, लेकिन जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे तो सैनिकों ने उन पर गोलियां चला दीं। गेब्रियल को सिर में गोली लगी थी, जबकि एडिसन के पैर में चोट आई थी और उसे जॉर्डन की सेना के अस्पताल में ले जाया गया था। उपचार के बाद उसे भारत वापस भेज दिया गया। वापसी के बाद ही गेब्रियल के परिवार को पता चला कि वह जॉर्डन गया था। रिश्तेदारों ने बताया कि दूतावास के माध्यम से उन्हें आधिकारिक तौर पर गेब्रियल की मौत की सूचना दी गई। गेब्रियल के परिवार में उनकी पत्नी क्रिस्टीना हैं।

Share:

  • J&K: पुंछ जिले में तीन आतंकियों की संपत्तियां कुर्क, तीनों POK में हैं सक्रिय

    Mon Mar 3 , 2025
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch district) में पुलिस ने तीन आतंकवादियों (Three terrorists) की 14.8 कनाल जमीन कुर्क की, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये से अधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादी वर्तमान में पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) (PoK) से सक्रिय हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved