img-fluid

केरल : तिरुवनंतपुरम रैली में पीएम मोदी ने जारी किया स्वनिधि क्रेडिट कार्ड, बोले-विकसित भारत बनाने के लिए देश एकजुट

January 23, 2026

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को चुनावी राज्य केरल (Electoral state Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में एक विशाल रोड शो किया। यह रोड शो थंपानूर ओवरब्रिज से शुरू होकर पुथरिकंडम मैदान तक आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया, उनकी आधारशिला रखी और उन्हें हरी झंडी दिखाई। उन्होंने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड (SVANidhi credit) का भी शुभारंभ किया और एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि ऋण वितरित किए।


  • अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा?
    पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आज पूरा भारत एकजुट होकर प्रयास कर रहा है।
    उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है।
    प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों से केंद्र सरकार शहरी मूलभूत ढांचे पर बहुत निवेश कर रही है।
    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शहर के गरीब परिवारों के लिए बहुत काम कर रही है।
    उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत देश में चार करोड़ से अधिक घर बनाकर गरीबों को दिए गए हैं।
    शहरी गरीबों के लिए एक करोड़ से अधिक घर बनाए गए। केरल के सवा लाख शहरी गरीबों को उनका पक्का घर मिला है।

    उन्होंने आगे कहा, गरीब परिवारों का बिजली का बिल बचे। इसके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई। गरीबों को आयुष्मान भारत से पांच लाख का मुफ्त स्वास्थ्य उपचार मिल रहा है। नारी शक्ति के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मातृ वंदना जैसी योजना बनाई गई है। केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया है। इसका बहुत बड़ा फायदा केरल के लोगों को भी हुआ है, विशेष कर मध्यम वर्ग को हुआ है, नौकरी पेशा लोगों को मिला है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में करोड़ों देशवासियों को बैंक प्रणाली से जोड़ने का बहुत बड़ा काम हुआ है। अब गरीब एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं और मछुआरों को भी आसानी से बैंक लोन मिलने लगे हैं। इनके पास कोई गारंटर नहीं है, सरकार खुद उनकी गारंटर बन रही है।

    ‘रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेंगे पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड’
    उन्होंने आगे कहा, जो लोग सड़कों के किनारे, गलियों में सामान बेचते हैं, इन रेहड़ी-पटरी वालों की स्थिति भी पहले बहुत बुरी थी। इनके लिए पीएम स्वनिधि योजना बनाई गई। इस योजना के बाद देशभर में लाखों साथियों को बैंकों से बहुत मदद मिली है। लाखों रेहड़ी पटरी वालों को जिंदगी में पहली बैंक से कोई लोन मिला है। अब भारत सरकार एक कदम आगे बढ़ते हुए इन साथियों को क्रेडिट कार्ड दे रही है। थोड़ी देर पहले यहां भी पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं। इसमें केरल के 10 हजार और तिरुवनंतपुरम में 600 साथी हैं। पहले केवल अमीरों के पास ही क्रेडिट कार्ड होते थे। लेकिन अब रेहड़ी पटरी वालों के पास भी क्रेडिट कार्ड हैं।

    Share:

  • क्या 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे? इस राज्य में चर्चा जोरों पर

    Fri Jan 23 , 2026
    नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu)कार 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया (social media) प्रतिबंध लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। यह खुलासा राज्य के आईटी मंत्री नारा लोकेश (IT Minister Nara Lokesh)स्विट्ज़रलैंड(Switzerland) दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान ब्लूमबर्ग से बातचीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved