तिरुवनंतपुरम। प्रदेश में तीन चरणों में हो रहे स्थानीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ। कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और वायनाड जिलों में मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक करीब 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कई मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ियां सामने आई हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, चुनावी ड्यूटी के लिए कुल 63,187 कर्मियों को तैनात किया गया है। एर्नाकुलम जिले में 111 स्थानीय निकायों में 2,045 वार्ड हैं। जिले में 25,900,200 मतदाताओं के लिए 3,132 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन 5 जिलों में 12,643 पोलिंग बूथ हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में तीन चरण में हो रहे इस चुनाव के प्रथम चरण में 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम चरण का 14 दिसम्बर को मतदान होगा तथा मतों की गिनती 16 दिसम्बर को होगी। विधानसभा चुनावों के पूर्व हो रहे इन चुनावों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved