img-fluid

केरल : समंदर में मछुआरे के जाल में फंसी नाग देवता की मूर्तियां, तत्काल थाने पहुंचाया

September 23, 2025

नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) के मलप्पुरम (Malappuram) में रविवार को एक मछुआरे (fishermen) को समुद्र (Sea) में जाल लगाते समय एक बेहद असामान्य ‘शिकार’ हाथ लगा, जब मछलियों की जगह उसके जाल में नाग देवता की दो मूर्तियां (snake god statues) फंसी मिलीं। जिले के ओझिकोड के पास पुथिया कडप्पुरम के निवासी रसल समुद्र में मछली पकड़ रहे थे, तभी उनके जाल में ये मूर्तियां फंसकर आ गईं।

बताया जा रहा है कि पीतल की बनी प्रत्येक मूर्ति का वजन करीब पांच किलोग्राम है। रसल को समझ नहीं आया कि उन्हें आगे क्या करना है, इसलिए वह ये मूर्तियां लेकर तानूर के स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और उन्हें सौंप दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमें नहीं पता कि मूर्तियां समुद्र में कैसे पहुंचीं। हम हर संभावित पहलू की जांच कर रहे हैं।”


अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये मूर्तियां चोरी की गई थीं या फेंक दी गई थीं। अधिकारी ने कहा, “यदि मूर्तियां चोरी की हैं तो खबर सुनने के बाद मूर्तियों का मालिक संभवतः सामने आएगा।” फिलहाल इन मूर्तियों को सुरक्षित रखा गया है।

बता दें कि मछुआरों के हाथ अकसर अजीब चीजें लग जाती हैं। हालांकि नाग देवता की मूर्तियां मिलना बेहद अजीब है। पुलिस का कहना है कि यह भी पता लगाने की कोशिश होगी कि मूर्तियां कितनी पुरानी हैं।

Share:

  • US: डॉक्टरों को मिल सकती है ट्रंप के H1B वीजा फीस में छूट, व्हाइट हाउस से मिले संकेत

    Tue Sep 23 , 2025
    वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एच1बी वीजा फीस (H1B Visa Fees) से डॉक्टरों को छूट मिल सकती है। व्हाइट हाउस (White House) ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने नए एच1बी वीजा के लिए एक लाख डॉलर की फीस ऐलान किया है। उनके इस ऐलान से दुनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved