img-fluid

केरल : मां-बाप के अंधविश्वास के चलते मासूम की पीलिया से मौत, न वैक्सीन लगवाई और न इलाज कराया

July 01, 2025

नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) के मलप्पुरम जिले (Malappuram district) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साल के मासूम बच्चे (Children) की पीलिया (Jaundice) से मौत हो गई और अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच मां-बाप के अंधविश्वास के तौर पर कर रही है। संदेह जताया जा रहा है कि बच्चे को समय पर दवाई नहीं दी गई, क्योंकि उसके माता-पिता एलोपैथिक इलाज के खिलाफ थे।

मृतक बच्चे का नाम एसन एरहान था, जो कोट्टक्कल के रहने वाले हिरा हरीरा और नवाज का बेटा था। बच्चे की 27 जून को मृत्यु हो गई थी और प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि उसका न तो टीकाकरण हुआ था और न ही पीलिया के इलाज के लिए कोई इलाज हुआ।

हैरानी की बात यह है कि बच्चे की मां एक्यूपंक्चर की चिकित्सक हैं और उन्होंने पहले भी सोशल मीडिया पर मॉडर्न मेडिसिन के खिलाफ पोस्ट की थीं, जो अब वायरल हो रही हैं और चर्चा का विषय बन गई हैं।


घटना क्या हुई
स्वास्थ्य विभाग की टीम जब घर पहुंची, तो परिवार ने बताया कि बच्चा स्तनपान के तुरंत बाद बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि, टीकाकरण न कराना और अस्पताल न ले जाना अधिकारियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। बच्चे का पोस्टमार्टम के लिए शव बाहर निकाला गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला
इसी साल अप्रैल में मलप्पुरम से ही एक और घटना ने सबको चौंकाया था, जब 35 वर्षीय महिला अस्मा की होम बर्थ के दौरान मौत हो गई। उसके पति सिराजुद्दीन, जो ‘मदवूर काफिला’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाता है, को साक्ष्य मिटाने की कोशिश और गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके चैनल पर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल न जाने और पारंपरिक तरीकों से प्रसव कराने की भ्रामक सलाहें दी जा रही थीं।

Share:

  • 'भारत सरकार' लिखी गाड़ी में रौब दिखाते फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार

    Tue Jul 1 , 2025
    मुंबई। मुंबई पुलिस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी के फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) लेकर घूमने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को आईएएस (IAS) अधिकारी बताकर कस्टम गेस्ट हाउस में रुका था। इतना ही नहीं वह भारत सरकार की नेम प्लेट वाली गाड़ी का भी इस्तेमाल करता था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved