
नई दिल्ली । केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम जिलाधिकारी कार्यालय (Thiruvananthapuram Collectorate) के पाइप में विस्फोटक लगाए जाने की मंगलवार को धमकी (Bomb threats) मिली। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जब इमारत की तलाशी ले रहे थे, तभी मधुमक्खियों (Bees) ने हमला कर दिया। इस घटना में करीब 70 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय को दोपहर के समय ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जो बाद में झूठी निकली। तिरुवनंतपुरम की जिलाधिकारी अनु कुमारी ने बताया, ‘पहले हमें बम की सूचना मिली। हमें एक ईमेल मिला जिसमें लिखा था कि यहां पाइप में आरडीएक्स लगाया गया है। हमने पुलिस से जांच करने को कहा। उन्होंने जांच की और कुछ नहीं मिला।’
अनु कुमारी ने बताया, ‘इस बीच जब हम लोगों को बाहर निकाल रहे थे, तभी मधुमक्खियों ने हम पर हमला कर दिया। हमारे कई कर्मचारियों को डंक मार दिया। हम उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले गए।’ उन्होंने बताया कि बम विस्फोट जैसी संभावित घटना के बीच मधुमक्खियों का हमला अप्रत्याशित था। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि धमकी झूठी थी। हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि ईमेल किसने भेजा था।
5 लोगों की हालत गंभीर हो गई
पुलिस के मुताबिक, मधुमक्खियों के डंक मारने के बाद करीब 70 लोग इलाज के लिए पेरूरकाडा सरकारी अस्पताल ले जाए गए। 5 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मी और आम लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर, केरल के कोल्लम जिले में सगाई तोड़े जाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व मंगेतर के 22 वर्षीय भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी तेजस राज ने पीड़ित फेबिन जॉर्ज गोमज पर सोमवार रात को हमला किया। उसने बताया कि कुछ घंटों बाद राज का शव कडप्पाक्कडा में रेल पटरी पर मिला और यह भी संदेह है कि उसने आत्महत्या की है। पूरे मामले की जांच चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved