img-fluid

टूटकर वापस जाएगा केरल में खड़ा F-35 फाइटर जेट, नहीं सुधार पाए ब्रिटिश इंजीनियर

July 04, 2025

नई दिल्ली । दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर जेट (modern fighter jet)का तमगा रखने वाला F-35 विमान(F-35 aircraft) पिछले दो हफ्तों से ज्यादा समय से केरल (Kerala)के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे(Thiruvananthapuram Airport) पर खड़ा हुआ है। ब्रिटिश नौसेना के इस फाइटर जेट को कई तरीके से सुधारने की कोशिश की जा चुकी है। यहां तक की ब्रिटेन से भी इंजीनियरों ने आकर इसकी जांच की है। लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विमान को यहां पर सही नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इसे डिस्मेंटल करके दूसरे बड़े जहाज में रखकर ब्रिटेन भेजे जाने की संभावना है।


रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से जुड़े शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटिश नौसेना इस जहाज को लेने के लिए एक बड़ा विमान भेजने की योजना बना रही है। इसके अलावा उनकी तरफ से इस बात का आश्वासन भी दिया गया है कि वह पार्किंग और हैंगर सहित सभी बकाया राशि का भुगतान कर देंगे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि यह प्रक्रिया किस तरीके से होगी या फिर कब होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस काम के लिए ब्रिटेन से इस पूरी प्रक्रिया को संभालने के लिए ब्रिटेन से एक विशेष सुधार दल भेजा जा रहा है।

आपको बता दें कि 110 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कीमत वाला यह विमान 14 जून को केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिग के जरिए पहुंचा था। यह विमान भारत में यु्द्धाभ्यास करने के लिए आए अमेरिकी नौसेना के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स के जहाजी बेडे का हिस्सा था। वापस जाते समय यह भारतीय समुद्री सीमा के पास ही उड़ रहा था, जिसके बाद खराब मौसम का हवाला देते हुए इसने इमरजेंसी लैंडिग की अनुमति मांगी। उसके बाद 14 जून के से यह लगातार केरल एयरपोर्ट पर ही खड़ा हुआ है।

पिछले सप्ताह एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया था पहले ब्रिटेन की टीम जेट को हैंगर पर ले जाने के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि बाद में बढ़ती परेशानियों को देखने के बाद उन्होंने ब्रिटेन से टीम आ जाने के बाद हैंगर पर जाना स्वीकार किया, जिससे की जेट का अच्छे से रखरखाव हो सके। वहीं इस मामले पर बयान जारी करते हुए ब्रिटिश उच्चायोग की तरफ से कहा गया था कि वह भारतीय ग्राउंड टीमों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसकी मरम्मत और सुरक्षा जांच के समय सावधानी रखी जा सके।

Share:

  • दुल्हन इंतजार करती रही, दूल्हा नहीं आया; 5 दिन पहले ही लड़की को ले गया था साथ

    Fri Jul 4 , 2025
    बरेली । यूपी के बरेली (Bareilly of UP) में एक दुल्हन इंतजार करती रह गई। दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। जबकि 5 दिन पहले ही यह लड़का, प्रेम प्रसंग (love affair) में लड़की को अपने साथ ले गया था। लड़की के घरवालों द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बाद दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved