मुंबई। एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन आ रहा है क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस शो के जरिए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कई सालों बाद कमबैक कर रही हैं टीवी पर। स्मृति के अलावा शो में अमर उपाध्याय भी नजर आएंगे जो पहले मिहिर का किरदार निभा चुके हैं। अब इस बीच एक और कास्ट को लेकर अपडेट आ रहा है।
क्या है खबर
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का पॉपुलर किरदार दक्षा विराणी का जो केतकी दवे निभाती थीं वह भी नजर आने वाली हैं दूसरे सीजन में। बता दें कि दक्षा का डायलॉग आ रा रा काफी पॉपुलर हुआ था। उनका शो में किरदार ह्यूमर, ड्रामा का मिक्स था। उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता था।
स्पेशयल अपीयरेंस में आ सकती हैं नजर
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स केतकी से बात कर रहे हैं स्पेशल अपीयरेंस के लिए। हालांकि अभी तक ऑफिशियली कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है। लेकिन अगर केतकी शो में आती हैं तो फैंस जरूर खुश होंगे।
शो की बात करें तो इसकी शुरुआत 29 जुलाई से होने वाली है। शो स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे आएगा।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एकता ने बताया था कि वह पहले दूसरे सीजन को लेकर आने के लिए तैयार नहीं थीं। उन्हें लगा कि पता नहीं शो को पहले की तरह पसंद किया जाएगा या नहीं या नए तरीके से शो की कहानी ला पाएंगे कि नहीं। लेकिन फिर उन्होंने खुद को मनाया और वह दूसरे सीजन को स्मृति के साथ लाने के लिए तैयार हो गईं।
वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि इस शो में आने के बाद स्मृति पॉलिटिक्स से ब्रेक ले लेंगी, लेकिन फिर स्मृति ने क्लीयर किया कि ऐसा नहीं होगा वह टीवी शो में काम करने के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी काम करेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved