img-fluid

KGF एक्टर यश की प्रोड्यूसर मां अपने ही बेटे की फिल्म नहीं लगाना चाहती पैसा, बताई दिल छूने वाली वजह

May 22, 2025

मुंबई। साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की मां पुष्पा (Pushpa) एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। PA नाम का उनका प्रोडक्शन हाउस है जिसमें उन्होंने Kothalavadi नाम की फिल्म प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में एक्टर पृथ्वी अम्बार ने काम किया था। अब KGF एक्टर की मां ने कहा है कि वो कभी अपने बेटे यश की फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगी। वो बेटे पर पैसा नहीं लगाएंगी। इसके पीछे का उन्होंने कारण (Reason) भी बताया। एक्टर की मां ने जो कारण दिया उससे हर किसी का दिल खुश हो जाएगा।

इसलिए बेटे की फिल्म पर नहीं लगाएंगी पैसा
हाल में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब यश की मां पुष्पा से पूछा गया कि आप अपने बेटे के साथ किस तरह की फिल्म बनाना चाहेंगी। इसके बाद जो उनकी मां ने जवाब दिया उसने सबका दिल जीत लिया। यश की मां ने कहा, “मैं उन्हें लीड रोल में लेकर कोई फिल्म नहीं बनाऊंगी। उन्होंने पहले ही काफी नाम और पैसा कमा लिया है। मैं उन लोगों का समर्थन करना चाहती हूं जो चमकने के भूखे हैं। जिसके पास सब कुछ है, वह मौकों की कीमत नहीं जान पाएगा, जिसके पास कुछ नहीं है, वह इसकी कीमत जान पाएगा।”



कही दिल छू लेने वाली बात
उन्होंने आगे कहा, “मैं इंडस्ट्री में ड्राइवर अरुण कुमार की पत्नी के तौर पर एंट्री के रही हूं, यश की मां के तौर पर नहीं। प्रोडक्शन हाउस, पीए, का मतलब पुष्पा अरुण कुमार है। मैं अपने बेटे सहित सभी के काम को देखती हूं और उसका सम्मान करती हूं। उसका समर्पण और धैर्य प्रेरणादायक है। भले ही हम एक-दूसरे के प्रोफेशनल रास्तों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, लेकिन हमें एक-दूसरे पर भरोसा है। वह एक बड़े बजट की फिल्म कर रहा है, और मैं सेट पर भी नहीं गई हूं। मेरे विचार से, कोई भी हमारी फिल्म सिर्फ इसलिए नहीं देखेगा क्योंकि मैं यश की मां हूं, वे तभी आएंगे जब विषय-वस्तु अच्छी होगी, और इसी की सराहना की जानी चाहिए।”

बता दें, एक्टर यश, नितेश तिवारी की रामायण के साथ हिंदी इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। रणबीर कपूर स्टारर रामायण में यश, रावण के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जारी है।

Share:

  • राजस्थान : बीकानेर में आज पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, राष्ट्र रक्षा, चेतावनी और विकास पर होगी बात

    Thu May 22 , 2025
    बीकानेर. भारत (India) की कूटनीतिक और सैन्य दृढ़ता का प्रतीक बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक बार फिर देश को यह जताने राजस्थान (Rajasthan)  आ रहे हैं कि भारत की सहनशीलता को उसकी कमजोरी समझने की भूल अब किसी को नहीं करनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved