मुंबई। साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की मां पुष्पा (Pushpa) एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। PA नाम का उनका प्रोडक्शन हाउस है जिसमें उन्होंने Kothalavadi नाम की फिल्म प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में एक्टर पृथ्वी अम्बार ने काम किया था। अब KGF एक्टर की मां ने कहा है कि वो कभी अपने बेटे यश की फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगी। वो बेटे पर पैसा नहीं लगाएंगी। इसके पीछे का उन्होंने कारण (Reason) भी बताया। एक्टर की मां ने जो कारण दिया उससे हर किसी का दिल खुश हो जाएगा।
इसलिए बेटे की फिल्म पर नहीं लगाएंगी पैसा
हाल में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब यश की मां पुष्पा से पूछा गया कि आप अपने बेटे के साथ किस तरह की फिल्म बनाना चाहेंगी। इसके बाद जो उनकी मां ने जवाब दिया उसने सबका दिल जीत लिया। यश की मां ने कहा, “मैं उन्हें लीड रोल में लेकर कोई फिल्म नहीं बनाऊंगी। उन्होंने पहले ही काफी नाम और पैसा कमा लिया है। मैं उन लोगों का समर्थन करना चाहती हूं जो चमकने के भूखे हैं। जिसके पास सब कुछ है, वह मौकों की कीमत नहीं जान पाएगा, जिसके पास कुछ नहीं है, वह इसकी कीमत जान पाएगा।”
बता दें, एक्टर यश, नितेश तिवारी की रामायण के साथ हिंदी इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। रणबीर कपूर स्टारर रामायण में यश, रावण के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved