img-fluid

कल निकलेगी खजराना गणेश की शाही सवारी

January 30, 2021


इंदौर। तिल चतुर्थी के अवसर पर निकलने वाली खजराना गणेश की शाही सवारी कल निकलेगी। श्रीनगर चौराहे से निकलने वाली इस सवारी का गणेश मंदिर तक स्वागत किया जाएगा। कोरोना को देखते हुए आयोजकों ने भक्तों से मास्क लगाकर आने की अपील की है।
हर साल खजराना गणेश मंदिर से तिल चतुर्थी के मौके पर शाही सवारी निकाली जाती है। संस्था गणेश्वरी द्वारा निकाली जाने वाली इस सवारी में बड़़ी संख्या में गणेशजी के भक्त शामिल होते है। इस साल भी परंपरा को बरकरार रखते हुए कल रविवार को शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है। संस्था गणेश्वरी के अध्यक्ष जय वर्मा ने बताया कि कल शाम 4 बजे श्रीनगर स्थित गोपाल मंदिर कुटिया से निकाली जाएगी। यहां पहले गणेशजी का पूजन होगा, उसके बाद सवारी गणेश मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। पूजन में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी एवं विधायक विपिन वानखेड़े मौजूद रहेंगे।


इस सवारी में भगवान गणेश की प्रतिमा को एक पालकी में रखा जाएगा। रास्ते में लगाए गए स्वागत मंचों से सवारी का स्वागत किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि यह सवारी श्रीनगर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए खजराना के गणेश मंदिर तक पहुंचेगी। मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा स्वागत मंच लगाकर शाही सवारी का स्वागत किया जाएगा। सवारी के आगे महाकाल की शाही सवारी में मौजूद रहने वाला उज्जैन का भक्त रमैया मंडल रहेगा और उसके बाद कड़ाबीन की तोप भी गर्जना करते हुए चलेगी। भजन मंडलियों के साथ-साथ शहर के गणेशभक्त इस शाही सवारी में शामिल होंगे। कोरोना को देखते हुए सवारी में कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की भी आयोजकों ने अपील की है। साथ ही भक्तों से कहा गया है कि वे मास्क लगाकर आएं और सेनेटाइजर भी साथ रखें। संस्था द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था
की गई है।

Share:

  • आईएसएल-7 : नॉर्थईस्ट से भिडेगी मुंबई सिटी एफसी

    Sat Jan 30 , 2021
    गोवा। मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में इतिहास रचने के करीब है। आइसलैंडर्स के नाम से मशहूर मुंबई सिटी आईएसएल के सातवें सीजन में पिछले 12 मैचों से अजेय चल रही है। इन 12 मैचों में से उसने नौ जीते हैं और तीन ड्रॉ खेले हैं। मुंबई सिटी इस समय 13 मैचों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved