img-fluid

खाकी: द बंगाल चैप्‍टर: कब और कहां देख सकेंगे ये क्राइम थ्रिलर सीरीज

March 07, 2025

मुंबई। नेटफ्लिक्स (Netflix) में साल 2022 में क्राइम थ्रिलर सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर (Khaki The Bihar Chapter) रिलीज हुई थी। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आने जा रहा है। इस सीरीज के दूसरे सीजन का नाम है खाकी द बंगाल चैप्टर। नाम से ही साफ है कि इस सीरीज की पृष्ठभूमि बंगाल में सेट की गई है। खाकी द बंगाल चैप्टर इसी महीने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ था।

कब और कहां देख सकेंगे ये क्राइम थ्रिलर सीरीज
नेटफ्लिक्स इंडिया ने सीरीज के रिलीज को लेकर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक सीरीज 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज के ट्रेलर को पोस्ट करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन लिखा- पुलिस, गैंगस्टर, और सरकार- इस चक्रव्यूह में कौन है सबसे शातिर? 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देखें खाकी द बंगाल चैप्टर।



सीरीज में कौन-कौन आएगा नजर?
इस वेब सीरीज में जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाश्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी के साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा सीरीज में ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास भी नजर आएंगी।

आईपीएस अर्जुन मैत्रे के जीवन को दिखाएगी खाकी बंगाल चैप्टर
सीरीज के प्लॉट की बात करें तो कहानी साल 2000 के दशक के कोलकाता को दिखाती है। ये सीरीज आईपीएस अर्जुन मैत्रे के जीवन पर आधारित है। वहीं, इस सीरीज के पहले सीजन की बात करें तो खाकी द बिहार चैप्टर आईपीएस अमित लोढ़ा के जीवन और काम करने के तरीके पर आधारित थी।

Share:

  • Syria : असद के वफादारों ने 13 पुलिस अधिकारियों को उतारा मौत के घाट

    Fri Mar 7 , 2025
    दमिश्क (सीरिया). सीरिया (Syria) में असद (Assad) के वफादारों (loyalists) ने सीरियाई बलों (Syrian Forces) पर घात लगाकर हमला (assault) बोल दिया। इस दौरान कम से कम 13 पुलिस अधिकारियों (13 police officers) को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक, बंदूकधारियों ने गुरुवार को तटीय शहर में सीरियाई पुलिस गश्ती दल पर घात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved