
डेस्क: खालिस्तान और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के गठजोड़ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली से पकड़े गए आतंकियों नौशाद और जगजीत सिंह उर्फ जग्गा ने शाहबाद डेरी इलाके में किराए के मकान में दिल्ली में हिंदू लड़के की हत्या की थी. दोनों ने इसको अर्शदीप और लश्कर हैंडलर सुहैल के कहने पर मारा था. इतना ही नहीं दोनों ने हत्या करते हुए तालिबानी अंदाज में वीडियो भी बनाया था. दिल्ली पुलिस ने दोनों को जहांगीर पूरी से गिरफ्तार किया था.
इस मामले में अर्शदीप डल्ला का लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन सामने आया है. आतंकी नौशाद और जगजीत ने बताया है कि आईएसआई और लश्कर ए तैयबा के इशारे पर आरएसएस नेताओं की हत्या की साजिश रची गई थी. खुलासा हुआ है कि जगजीत खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के संपर्क में था. जगजीत डल्ला के इशारे पर पंजाब में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में था.
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट से पता चला है कि पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर लश्कर समेत कई पाकिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तानी संगठनों के साथ मिलकर भारत में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved