नई दिल्ली। कनाडा में खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) राजनेता व न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के प्रमुख जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) चुनाव हार गए। सोमवार को हुए कनाडा चुनाव (Canada Election) में ब्रिटिश कोलंबिया के बर्नबे सेंट्रल से अपनी सीट हारने के बाद वह भावुक हो गए और रोते नजर आए। उन्होंने घोषणा की कि वह अंतरिम नेता नियुक्त होने के बाद पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे देंगे। यह हार जगमीत सिंह के लिए नाटकीय पतन से कम नहीं है। उन्होंने 2017 में एनडीपी नेता के रूप में निर्णायक जीत हासिल की थी। मंगलवार रात को बर्नबे में कैंपेन मुख्यालय में जगमीत सिंह ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने परिवार को धन्यवाद दिया और लिबरल नेता मार्क कार्नी को उनकी जीत पर बधाई दी।
जगमीत सिंह हार स्वीकार करने वाले भाषण में आंसुओं को रोकते नजर आए। उन्होंने एनडीपी के प्रति अपने प्रेम और भविष्य के लिए आशा के बारे में बात की। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, ‘आप सभी को धन्यवाद। इस कमरे में मौजूद सभी लोगों ने दिल से काम किया। आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप शानदार हैं। मैं जानता हूं कि यह रात न्यू डेमोक्रेट्स के लिए निराशाजनक है। हमारे पास बहुत अच्छे उम्मीदवार थे जो आज रात हार गए। मुझे पता है कि आपने कितनी मेहनत की। मैंने आपके साथ समय बिताया। आप सभी कमाल के हैं। मुझे बहुत खेद है कि आप अपने समुदायों का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। मुझे पता है कि आप उनके लिए लड़ना जारी रखेंगे।’
खालिस्तान कार्यकर्ताओं की ओर से अक्सर बोलते रहे
जगमीत सिंह साल 2019 से पार्टी के प्रमुख के पद पर काबिज हैं। उसने अपनी हार के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘एनडीपी का नेतृत्व करना और बर्नबी सेंट्रल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अन्य सभी नेताओं को जीत की बधाई।’ जगमीत खालिस्तान के मुखर समर्थक रहे हैं और कनाडा में खालिस्तान कार्यकर्ताओं की ओर से अक्सर बोलते रहे हैं। कनाडा का चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आयात शुल्क धमकियों और देश पर उनके बार-बार हमलों के मद्देनजर लड़ा गया था, जिसमें उन्होंने इसे अमेरिका का 51वां राज्य बताया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved