
नई दिल्ली: लंदन (London) के भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर जमकर बवाव हुआ है. खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) ने सुरक्षाकर्मियों (security personnel) पर इंक फेंकी है, बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश हुई है. पिछले दिनों भी खालिस्तान समर्थकों ने इसी तरह हिंसक प्रदर्शन किया था, एक तय साजिश के तहत भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है.
जब से भारत में अमृतपाल के खिलाफ पंजाब पुलिस पड़ी है, अमेरिका, कनाडा और लंदन में खालिस्तानी समर्थक सक्रिय हो गए हैं. उनकी तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ट्विटर पर भी एक तय रणनीति के तहत कुछ हैशटैग को वायरल करवाया जा रहा है. ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि उनकी खालिस्तान मुहिम को जनता का समर्थन मिल रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved