img-fluid

कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तानियों ने किया महिला पत्रकार पर हमला, पीड़िता ने कहा- मैं अभी भी कांप रही हूं

June 08, 2025

वैंकूवर। कनाडा (Canada) की खोजी पत्रकार (Investigative Journalist) मोचा बेज़िरगन (Mocha Bazirgan) पर खालिस्तानियों (Khalistanis) ने हमला कर दिया है। इससे महिला पत्रकार बुरी तरह से डर गई हैं। यह कनाडा के पुलिस प्रशासन (Police Administration) द्वारा खालिस्तानियों को समर्थन देने का एक और ताजा उदाहरण है कि कनाडाई अपनी ही महिला पत्रकार पर खालिस्तानियों के हमले को देखती रही और उसे आतंकियों से घिरने दिया। बेजिरगन ने वैंकूवर में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हमला किए जाने और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना तब घटी जब वह एक खालिस्तानी रैली की रिपोर्टिंग कर रही थीं।

बेज़िरगन ने बताया कि यह घटना महज दो घंटे पहले हुई है और वह अब भी सदमे में हैं। उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति मेरे पास आया और मुझसे सवाल पूछने लगा। वह मेरे चेहरे के बहुत करीब था। अचानक 2-3 और लोग मुझे चारों ओर से घेरने लगे, इतने पास कि मुझे लगा कि अब मैं कहीं जा नहीं सकती। मुझे लग गया था कि कुछ शारीरिक हमला होने वाला है, इसलिए मैंने अपने मुख्य कैमरे से चुपचाप रिकॉर्डिंग शुरू कर दी थी। साथ ही मैंने अपने फोन से भी वीडियो बनाना शुरू कर दिया।”


पीड़िता ने कहा, “जैसे ही मैंने रिकॉर्डिंग शुरू की, उनमें से ज्यादातर ने अपने चेहरे फेर लिए, लेकिन एक व्यक्ति मेरी ओर लगातार आता रहा। अंततः उसने मेरे हाथ से मेरा फोन छीन लिया, जिससे रिकॉर्डिंग रुक गई। जब मैंने कैमरा फिर से ऑन किया, तो देखा कि पुलिस उस व्यक्ति से बात कर रही थी।” बेज़िरगन ने बताया कि इस विशेष व्यक्ति के खिलाफ वह पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं, लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिस दौरान यह घटना घटी उस वक्त भी कनाडा की पुलिस भी मौजूद थी। मगर वह मूक दर्शक बनी थी। महिला ने कहा कि “उसे(हमलावर को) आज़ादी से घूमते देखना बहुत निराशाजनक है। मैं मानती हूं कि उसे यूके वापस भेज देना चाहिए क्योंकि वह कनाडा का नागरिक नहीं है।”

पीड़िता ने कहा, “मुझे कई खालिस्तानियों ने घेर लिया, धमकाया और मेरे साथ मारपीट की। वे गुंडों की तरह व्यवहार कर रहे थे। जिस व्यक्ति ने मेरा फोन छीना, वह काफी समय से मुझे ऑनलाइन परेशान कर रहा है और मेरे लिए अमानवीय भाषा का इस्तेमाल करता है।” बेज़िरगन ने बताया कि वह कनाडा, यूके, अमेरिका और न्यूजीलैंड में हो रहे खालिस्तान समर्थक आंदोलनों को निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से कवर कर रही हैं। “मैं सिर्फ रिकॉर्ड कर रही थी कि वहाँ क्या हो रहा है। लेकिन क्योंकि मैं संपादकीय रूप से स्वतंत्र हूं, कुछ लोग मुझसे नाराज़ रहते हैं। वे मुझ पर असर डालना चाहते हैं, मुझे खरीदना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “यह व्यक्ति मेरे पीछे-पीछे चलता रहा। रैली से लेकर ट्रेन स्टेशन तक, वह मेरा पीछा करता रहा। मैं वहाँ बस रिपोर्टिंग के लिए गई थी, लेकिन उन्होंने मुझे डराने, चुप कराने की कोशिश की।”

बेज़िरगन ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब खालिस्तान समर्थक एक रैली में इंदिरा गांधी के हत्यारों जैसे लोगों को ‘शहीद’ बता कर श्रद्धांजलि दे रहे थे। यह घटना कनाडा में पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्र प्रेस की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मोचा बेज़िरगन ने कहा है कि वह इस पूरी घटना की अधिक वीडियो फुटेज जल्द ही अपने चैनल पर अपलोड करेंगी। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और संबंधित व्यक्ति के निर्वासन की भी अपील की है।

Share:

  • उद्धव-राज ठाकरे को साथ लाने के लिए रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों ने संभाली कमान

    Sun Jun 8 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में इन दिनों चर्चा है कि शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) साथ आ सकते हैं। दोनों चचेरे भाइयों (Cousins) के बीच खाई को पाटने के लिए अब परिवार के करीबी रिश्तेदारों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved