img-fluid

Canada में खालिस्तानियों ने किया प्रदर्शन, ‘8 लाख हिंदुओं को वापस भेजने की मांग

May 06, 2025

टोरंटो। कनाडा (Canada) के टोरंटो शहर (Toronto city) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां हिंदू विरोधी परेड (Anti-Hindu Parade) निकाली गई। यह परेड ऐसे समय में आयोजित की गई, जब कनाडा के हालिया चुनाव में मार्क कार्नी (Mark Carney) ने जीत हासिल कर दोबारा पीएम पद संभाला है। इससे पहले जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के कार्यकाल में भारत के साथ कनाडा के रिश्ते लगातार तनावपूर्ण रहे थे, और अब इस परेड ने नए पीएम के नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। इस खालिस्तानी समर्थक कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) के पुतलों को पिंजरे में बंद करके प्रदर्शित किया गया। परेड में नारे लगाए गए कि यह प्रदर्शन पंजाब की आजादी के लिए है।


कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टोरंटो के मलटन गुरुद्वारे में हुई कथित “हिंदू विरोधी परेड” दिखाई गई है। इस वीडियो के बहाने बोर्डमैन ने कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की सरकार से सवाल पूछा है कि क्या वे पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरह ही खालिस्तानियों के प्रति नरमी बरतेंगे या सख्त रुख अपनाएंगे?

एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बोर्डमैन ने लिखा, “हमारी सड़कों पर दहशत फैलाते जिहादी हमारे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यहूदियों को खुलेआम धमका रहे हैं। लेकिन खालिस्तानी भी नफरत फैलाने की इस होड़ में पीछे नहीं हैं। क्या मार्क कार्नी का कनाडा जस्टिन ट्रूडो के कनाडा से अलग होगा?”

बोर्डमैन ने यह बयान शॉन बिंदा नामक एक अन्य यूजर्स की पोस्ट के जवाब में दिया, जिसमें बिंदा ने दावा किया कि मलटन गुरुद्वारे में खालिस्तानी समूह ने कनाडा में रह रहे 8 लाख हिंदुओं को हिंदुस्तान वापस भेजने की मांग की। उन्होंने इसे खालिस्तानी आतंकियों की “खुली एंटी-हिंदू नफरत” बताया।

“8 लाख हिंदुओं को हिंदुस्तान भेजने की मांग”
बिंदा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मलटन गुरुद्वारा (टोरंटो) में K-Gang द्वारा 8 लाख हिंदुओं को हिंदुस्तान भेजने की मांग की गई। ये हिंदू त्रिनिदाद, गुयाना, सूरीनाम, जमैका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स, मलेशिया, श्रीलंका, सिंगापुर, केन्या और अन्य कई देशों में बसे हुए हैं। यह भारत सरकार के खिलाफ विरोध नहीं है, यह साफ तौर पर हिंदुओं के खिलाफ नफरत है।”

यह विवादास्पद परेड उस समय सामने आई है जब हाल ही में हुए कनाडा के आम चुनाव में मार्क कार्नी और उनकी लिबरल पार्टी ने जीत हासिल की है। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कार्नी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर विश्वास की कमी के चलते ट्रूडो को पद छोड़ना पड़ा।

मंदिरों पर लगातार हमले, चिंता में हिंदू समुदाय
यह पहली बार नहीं है जब बोर्डमैन ने खालिस्तानी गतिविधियों पर सवाल उठाए हों। अप्रैल में उन्होंने यह आरोप लगाया था कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को तीसरी बार निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए और सुरक्षा कैमरा भी चोरी कर लिया गया।

उन्होंने एक वीडियो में कहा, “मैं वहां पहुंचा तो देखा कि दीवार पर लिखा गया ग्रैफिटी पहले ही हटा दिया गया था, लेकिन कांच अब भी टूटा हुआ था। भक्तों और मैनेजमेंट से बात करने पर पता चला कि सुबह करीब 3 बजे यह सब हुआ। वहां खालिस्तानी नारे भी लिखे थे। चिंता की बात यह है कि पुलिस के आने से पहले ही ग्रैफिटी क्यों हटा दिया गया? कई भक्त बहुत दुखी थे।” उन्होंने यह भी दावा किया कि उसी रात वैंकूवर के एक गुरुद्वारे को भी खालिस्तानी तत्वों ने नुकसान पहुंचाया। कनाडा में बसे भारतीय मूल के हिंदू समुदाय के बीच यह घटनाएं गहरी चिंता पैदा कर रही हैं। अब निगाहें इस बात पर हैं कि क्या मार्क कार्नी की सरकार इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई करेगी या ट्रूडो सरकार की तरह ही चुप्पी साधे रखेगी।

Share:

  • पाकिस्‍तान के नेशनल असेंबली में नहीं पहुंचे सांसद! भारत को लेकर बुलाया था विशेष सत्र, खाली रहीं कुर्सियां

    Tue May 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । हर भारतीय की तरह पाकिस्तान(Pakistan) भी यही सोच रहा है कि भारत हमला(india attack) कब करेगा. हमले का यही डर पाकिस्तान(Pakistan) को सोने नहीं दे रहा है. हालात ये हैं कि पाकिस्तान के सांसद(Parliamentarians of Pakistan) स्पेशल सेशन(Special Session) बुलाकर अपना डर एक दूसरे से बांट रहे हैं. और सांसद इतने डरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved