ब्रिस्बेन (Brisbane)। आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन (Brisbane, Australia) में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) पर एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) ने हमला बोला है। पिछली बार फरवरी में यहां खालिस्तानी झंडा लगा दिया था और अब दूतावास के बाहर जमा हुए खालिस्तान समर्थकों ने इसे बंद करने पर मजबूर कर दिया।ब्रिस्बेन में हिंदू मानवाधिकार की निदेशक सारा एल गेट्स ने कहा कि सिख फॉर जस्टिस ने अपने प्रचार के साथ उन्हें निशाना बनाने के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण भारतीय वाणिज्य दूतावास को आज बंद करने के लिए मजबूर किया। वहीं ब्रिसबेन में भारत की मानद कौंसल अर्चना सिंह ने 22 फरवरी को कार्यालय में खालिस्तान का झंडा लगा हुआ पाया था। इस पर अर्चना सिंह ने क्वींसलैंड पुलिस को सूचित किया था, जिसने झंडे को जब्त कर लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस हमें सुरक्षित रखने के लिए क्षेत्र की निगरानी कर रही है। हमें पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved