
निगम, मंडल और प्राधिकरणों में होने वाली नियुक्तियों के दावेदारों द्वारा भी होगा जोरदार शक्ति प्रदर्शन
इन्दौर, (राजेश ज्वेल)
प्रदेश भाजपा (BJP) के नवागत अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल (President Hemant Khandelwal) 48 घंटे में ही पोस्टरबाय (Posterby) बन गए हैं और उनके स्वागत सत्कार की जोरदार तैयारी इन्दौर (Indore) में भी हो गई, जहां आज शाम चार बजे उन्हें पहुंचना है। खजराना गणेश मंदिर दर्शन के बाद वे पीपल्याराव स्थित गुरुद्वारा पहुंचेंगे, वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर भी उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, साथ ही सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने नया प्रयोग करते हुए कार्यक्रम स्थल पर शहरी सभी आठों विधानसभा के ब्लाक बनवाए हैं और ब्लाकवार अध्यक्ष के स्वागत में तालियां बजेंगी, जिसके शोर से पता चलेगा कि किस विधानसभा ने कितनी भीड़ वाकई जुटाई है।

प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को 150 बसें लाएंगी
गुरुद्वारा से कार्यक्रम स्थल तक बैंडबाजे के साथ ले जाएंगे
खंडेलवाल आज सडक़ मार्ग से इंदौर पहुंच रहे हैं। इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा बायपास पर ही उनका स्वागत किया जाएगा। इंदौर शहर इकाई द्वारा शाम 4 बजे शुभकारज गार्डन पर खंडेलवाल का स्वागत समारोह रखा गया है। इस समारोह में जाने से पहले खंडेलवाल बंदीछोड़ गुरुद्वारा पर पहुंचकर अरदास में शामिल होंगे। वहां पर उन्हें सिरोंपा व तलवार भेंट की जाएगी। खंडेलवाल पीपल्याराव स्थित दाता बंदीछोड़ गुरुद्वारा के निकट उद्यान में सिख समाज के साथ मिलकर 101 भारतीय प्रजातियों के पौधों का रोपण भी करेंगे। वहां से जब खंडेलवाल कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे तो वह छोटी रैली के रूप में होंगे। इस रैली में सबसे आगे बैंडबाजे चलेंगे तो साथ में ढोलक भी होंगे। गुरुद्वारा से लेकर शुभकारज गार्डन तक की थोड़ी सी दूरी के अंदर बहुत से स्वागत के मंच भी बनाए जाएंगे। भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि शुभकारज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 150 बसों को लगाया गया है। लगातार बारिश का मौसम बना होने के कारण बसों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं का भोजन भी आयोजन स्थल पर ही रखा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved