img-fluid

खंडवा का युगल पिकनिक के लिए निकला, सडक़ पर घायल मिला, मौत

January 27, 2024

इंदौर। खंडवा रोड स्थित एक गांव का रहने वाला 19 वर्षीय युवक कल छुट्टी होने के चलते घर से पिकनिक के लिए दोस्तों के साथ निकला। वह सडक़ पर राहगीरों को घायल मिला। बाद में उसकी मौत हो गई। दतोदा निवासी 19 साल के क्रिश पिता सोहनलाल के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। क्रिश नावेल्टी मार्केट में एक मोबाइल दुकान पर नौकरी करता था। कल वह दो दोस्तों के साथ तिंछाफाल की तरफ पिकनिक मनाने के लिए निकला था। वह राहगीरों को घोसीखेड़ा के पास सड़क़ पर घायल मिला। पास में उसकी बाइक भी थी।


उसे राहगीरों ने सिमरोल के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत में सुधार भी हो गया। बाद में उसकी तबीयत बिगड़ी तो इंदौर रैफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ यह साफ नहीं हो पाया है। उसके दोस्त हादसे को लेकर कुछ बता सकते हैं। क्रिश के पिता चाय की दुकान चलातेे हंै। उसकी तीन बहन और दो भाई हैं।

Share:

  • कंस्ट्रक्शन कारोबारी की संदिग्ध मौत

    Sat Jan 27 , 2024
    पटरी के पास बेसुध मिला था इंदौर। एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी की संदिग्ध मौत हो गई। उसके परिजन हत्या की शंका जता रहे हंै। वह घर के पास ही रेलवे पटरी पर बेसुध मिला था। हालांकि डॉक्टर जहर खाने से मौत होने की बात बता रहे हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved