
इंदौर। भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक खंडवा रोड का काम अंतिम दौर में है और अधिकारियों का दावा है कि दस प्रतिशत काम शेष बचा है, जिसे 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सदर बाजार सडक़ का काम भी उलझन में पड़ा हुआ है। अभी कई जगह वहां दो वर्षों से लाइनें बिछाने के काम ही चल रहे है और बारिश में लोग फिर परेशान होंगे।
खंडवा रोड की सडक़ बनाने का काम नगर निगम जनकार्य विभाग को सौंपा गया था और 50 करोड़ की लागत से सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। शुरुआत तेजाजी नगर क्षेत्र से की गई थी, जहां बाधाएं नहीं थीं और वहां तेजी से काम हुआ, लेकिन अन्य जगह बाधाएं होने के कारण काम की गति तेज नहीं रही। पिछले दिनों निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने खंडवा रोड का दौरा किया था और अधिकारियों को काम तेजी से पूरे कराने के निर्देश दिए थे। सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए निगम ने ठेकेदारों के साथ लगातार मानिटरिंग शुरू की और अब काम अंतिम दौर में है।
अधिकारियों का कहना है कि दस प्रतिशत काम शेष बचा है, जिसे 15 दिनों में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। वहां आईटी पार्क के साथ-साथ राधास्वामी सत्संग व्यास और कुछ अन्य स्थानों पर कांक्रीट का कार्य बचा है और कुछ जगह अन्य कार्य है, जिसे जल्द पूरा करने की तैयारी चल रही है। इसी के साथ सदर बाजार सडक़ का काम उलझन में पड़ा है। निगम न दो साल पहले मरीमाता से इमली बाजार तक के हिस्से में सडक़ निर्माण के लिए कार्य शुरू कराया गया था।
पूरी सडक़ खोदकर पटक दी गई थी, जिससे रहवासियों की इतनी फजीहत हुई कि उन्होंने धूल-मिट्टी, खुदी सडक़ों और पानी की दिक्कतों के चलते दूसरी जगह किराये पर मकान ले लिए। नगर निगम राजबाड़ा से मरीमाता तक की सडक़ का काम एक हिस्से में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करा रहा है। दूसरा कार्य जनकार्य विभाग की मदद से हो रहा है। राजबाड़ा से इमली बाजार की सडक़ का काम तो पूरा हो गया है, लेकिन सदर बाजार की सडक़ पर काम आधे-अधूरे पड़े हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि वहां लाइनें बिछाने के साथ-साथ कई हिस्सों में सड़क़ निर्माण और कांक्रीट का कार्य चल रहा है। इस बार भी बारिश के कारण खुदी हुई और अधूरी सडक़ के कारण लोगों की बहुत फजीहत होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved