img-fluid

खरगोन बना स्मार्ट मीटर वाला प्रदेश का दूसरा शहर

June 09, 2023

महू में शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर के बाद खरगोन में 96 प्रतिशत काम पूरा

इंदौर। महू (MHOW) के बाद खरगोन (Khargone) प्रदेश का दूसरा शहर बनने जा रहा है जहां  96 प्रतिशत बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। यहां 44 हजार में से 41 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इससे पहले महू में  शत-प्रतिशत सभी 15 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। वहीं इंदौर शहर में 7 लाख 40 हजार उपभोक्ताओं में से केवल 1 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं के यहां बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा सके हैं।


मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने देश में अपनी तरह के सबसे पहले एवं सबसे प्रभावी स्मार्ट मीटर योजना पर कार्य प्रारंभ किया था।  स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी रोकने की दिशा में बड़ी मदद मिलती है। बिजली चोरी रुकने से कंपनियों का घाटा कम होता है और घाटा कम होने से बिजली दरों की वृद्धि भी नियंत्रित रहती है, जिससे आम ईमानदार उपभक्ताओं को फायदा मिलता है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता भी बिजली खपत की जानकारी अपने मोबाइल पर ले सकते हैं, जिससे बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायतें कम होती हैं।

Share:

  • इंदौर की नई रिंग रोड पर ठोस जवाब नहीं दे गए सचिव, कहा- पॉलिसी के बारे में कैसे बताऊं

    Fri Jun 9 , 2023
    समीक्षा बैठक के दौरान इंदौर-अकोला हाईवे की सुरंग का काम तेज करने के दिए निर्देश इंदौर। केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने गुरुवार को इंदौर में मध्यप्रदेश में संचालित किए जा रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा की। बैठक के बाद जब पत्रकारों ने उनसे इंदौर में प्रस्तावित नई रिंग रोड को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved