img-fluid

खरगोन : ममेरे भाई-बहन में हुआ प्यार, प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पीट-पीटकर कर दी हत्‍या

September 18, 2024

खरगोन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर (beating) हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने युवक को घर बुलाया फिर खंभे से बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पीटा. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका और उसके माता-पिता पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र के कोड़ियाखाल गांव में हुई. पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती को लाइखेड़ी गांव निवासी अपने रिश्तेदार 21 वर्षीय बंटी बामने के साथ प्रेम हो गया. दोनों रिश्ते में ममेरे भाई-बहन लगते थे.


प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या
परिजनों को यह बात नागवार गुजरी उन्होंने पहले दोनों को खूब समझाया पर ये नहीं मानें. इस बात से गुस्साए युवती के परिजनों ने युवक को घर बुलाया और उसकी पिटाई कर दी. फिर खेत में शव छोड़कर फरार हो गए. मृतक की बहन ने बताया कि उसका भाई इंदौर में निजी बैंक में वसूली का काम करता था. प्रेमिका ने फोन कर उसे घर बुलाया था.

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर एसडीओपी राकेश आर्य ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मृतक के परिजन ने बताया प्रेम प्रसंग के चलते हत्या को अंजामदिया गया. दोनों को कई बार समझाया भी था पर वह एक दूसरे से शादी करना चाह रहे थे. डॉक्टर ने बताया सिर पर चोट के निशान हैं, शरीर पर भी लाठी डंडे के निशान है. स्पष्ट ओपिनियन के लिए खंडवा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है.

Share:

  • शिवसेना विधायक ने राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस नेताओं पर की विवादित टिप्पणी, कहे अपशब्‍द

    Wed Sep 18 , 2024
    मुंबई । शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ (Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad) ने एक और भड़काऊ बयान (Statement) दिया है. उन्होंने उनके कार्यक्रम में आने वाले ‘किसी भी कांग्रेसी कुत्ते को दफनाने’ की धमकी (Threat) दी है. सोमवार को बुलढाणा विधायक द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जीभ काटने वाले को ‘इनाम’ देने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved