
मुंबई। खतरों के खिलाड़ी 11′ (Khatron Ke Khiladi 11) की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में हो गई है. शो के शुरू होते ही खतरनाक स्टंट का दौर शुरू हो गया.वैसे दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathu), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), अर्जुन बिजलानी और सना मकबूल (Sana Maqbul) की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं, जाहिर सी बात है इनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. रविवार को सबसे पहले बारी आई उन कंटेस्टेंट की, जिनका नंबर शनिवार को नहीं आ पाया था तो ऐसे में सबसे पहले बचे हुए कंटेस्टेंट ने अपना टास्क पूरा किया. शो में पहले पार्टनर टास्क हुआ, जिसमें वरुण सूद-महक चहल की जोड़ी बनी, वहीं दूसरी जोड़ी विशाल आदित्य सिंह((Vishal Aditya Singh)-सना मकबूल (Sana Maqbul) की बनी. दोनों ही जोड़ियों ने टास्क पूरा किया, लेकिन कम समय में टास्क पूरा करने की वजह से वरुण सूद (Varun Sood) और महक चहल (Mahek Chahal) टास्क जीत गए.
इसके बाद आया नंबर अगले स्टंट का, जिसे करने की चुनौती थी राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और सना मकबूल (Sana Maqbul) के सामने. इस टास्क को करने से विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने मना कर दिया, यानी उन्होंने अबॉर्ट कर दिया. दूसरी ओर अनुष्का सेन (Anushka Sen) और निक्की तंबोली(Nikki Tamboli) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अनुष्का सेन (Anushka Sen) ने अच्छे से टास्क कंप्लीट किया. वहीं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने फिर टास्क अबॉर्ट किया. इस टास्क में आंखों पर पट्टी के साथ जानवर की पहचान करनी थी, जो कि उनके शरीर पर रखा जा रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved