
नई दिल्ली। स्टंट रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) को देखना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शो के सभी कंटेस्टेंट्स को बहुत प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. बीते दो हफ्ते सौरभ राज जैन और आस्था गिल की खेल से छुट्टी हो गई है. बीते एपिसोड में खतरनाक स्टंट देखने को मिले. सभी कंटेस्टेंट ने अच्छे से टास्क पूरे किए. वहीं एलिमिनेशट टास्क महक चहल (Mahekk Chahal) और अनुष्का सेन (Anushka Sen) ने किया. दोनों में से एक बीते दिन शो से बाहर हुई.
‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) का बीता एपिसोड रोमांच से भरा रहा. पहला स्टंट ही काफी खतरनाक था. कंटेस्टेंट को टनल के अंदर से 10 फ्लैग निकालने थे. सारे फ्लैग लेने के बाद पानी में जाना था. इसमें बड़ा ट्विस्ट ये था कि लगातार स्टंट के दौरान तेज हवा और पानी की बौछार की जा रही थी. इस टास्क कौ निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), वरुण सूद और अनुष्का सेन को करना था. इस टास्क के दौरान वरुण सूद घायल हो जाते हैं. वहीं उनकी जगह ये टास्क विशाल करते हैं और 2 फ्लैग कलेक्ट करते हैं. वहीं निक्की अच्छे से टास्क को पूरा करती हैं और 10 फ्लैग क्लेक्ट कर लेती हैं. वहीं अनुष्का सेन (Anushka Sen) टास्क को अबॉर्ट कर देती हैं. इसके साथ ही अनुष्का को सीधे ही एलिमिनेशन टास्क के लिए भेज दिया जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved