img-fluid

खेलो इंडिया यूथ गेम्स

February 02, 2023

  • दिव्यांश, अंकुर तथा तनिषा, लक्षिता अंतिम मुकाबले में

इंदौर (Indore)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के अंतर्गत खेली जा रही टेबल टेनिस स्पर्धा (Table Tennis Tournament) में बालक एकल वर्ग में दिव्यांश श्रीवास्तव (उत्तर प्रदेश) व अंकुर भटटचार्यजी (बंगाल) एवं बालिका वर्ग में तनिषा कोटेचा (महाराष्ट्र) व लक्षिता नारंग (दिल्ली) अंतिम मुकाबले में पहुंचे।

अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में बालक वर्ग के सेमीफायनल मुकाबलों में दिव्यांश श्रीवास्तव (उ.प्र.) ने जष मोदी (महाराष्ट्र) को 12-10, 11-2, 11-5, 11-2 से व अंकुर भटटचार्यजी (बंगाल) ने आदर्श ओम क्षेत्री (दिल्ली) को 11-7, 11-7, 11-9, 11-8 से पराजित कर फायनल मुकाबले में जगह बनाई। इसके पूर्व क्वार्टर फायनल में दिव्यांश ने खेलेन्द्रजीत (मणीपुर) को 4-2 से, जश ने सार्थ मिश्रा (उ.प्र) को 4-2 से, आदर्श ओम ने प्रणित भास्कर (बंगाल) को 4-1 से, अंकुर भटटचार्यजी ने साम्यदीप सरकार (बंगाल) को 4-2 से पराजित किया।


बालिका वर्ग के सेमीफायनल मुकाबलों में तनिषा कोटेचा ने प्रिथोकि चक्रवर्ती (हरियाणा) को 12-10, 6-11, 5-11, 12-10, 11-13, 11-8, 11-9 से व लक्षिता नारंग (दिल्ली) ने यशस्विनी घोरपडे (कर्नाटक) को 11-7, 11-9, 11-6, 11-7 से पराजित कर अंतिम मुकाबले में प्रवेश किया। क्वार्टर फायनल में प्रिथोकि चक्रवर्ती ने प्रिथा वर्तीकर (महाराष्ट्र) को 4-2 से, तनिषा कोटेचा ने नेहल वेंकटासामी (तमिलनाडु) को 4-0 से, लक्षिता नारंग ने रिषा मीरचंदानी (महाराष्ट्र) को 4-2 से यषस्विनी घोरपडे ने सुहाना सेनी (हरियाणा) को 4-1 से पराजित किया।

Share:

  • क्राइम ब्रांच ने दबोचा शहर का शातिर वाहन चोर, दो वाहन जब्त

    Thu Feb 2 , 2023
    आरोपी के द्वारा थाना चंदननगर एवं एरोड्रम क्षेत्र से दिया था वाहन चोरी की वारदात को अंजाम (सब हेडिंग) इंदौर(Indore)। शहर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों (gangsters involved) के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस के आला अधिकारियों (top executives) ने प्रभावी करवाई के निर्देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved