
पाटनीपुरा और मालवा मिल के साथ पूरे क्षेत्र में खेरची किराना दुकानें ही, केवल गेहूं का बाजार है यहां
इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) ने कल निकाले अपने आदेश में मालवा मिल (Malwa Mill) के किराना बाजार ( Grocery Market) को भी थोक बाजार में शामिल कर लिया है, जबकि यहां खेरची बाजार ही है। पाटनीपुरा से लेकर मालवा मिल तक के क्षेत्र में 70 से अधिक किराना दुकानें हैं और यहां आसपास के क्षेत्रों के लोग किराना सामान खरीदने आते हैं। गेहूं का बड़ा बाजार भी यहां है।
मालवा मिल (Malwa Mill) क्षेत्र में वैसे तो हर प्रकार की दुकानें हैं, लेकिन थोक बाजार के नाम पर यहां गेहूं की दुकानें हैं, जहां से कई दुकानदार भी खरीदारी करते हैं और आम लोग भी गेहूं तथा अन्य अनाज खरीदने पहुंचते हैं। केवल यही एक बड़ा बाजार है, बाकी तो पूरे क्षेत्र में खेरची बाजार ही हैं। कल प्रशासन ने जो आदेश निकाला, उसमें सियागंज, मल्हारगंज और छावनी के अलावा मालवा मिल को भी शामिल कर लिया। इसके अनुसार मालवा मिल (Malwa Mill) क्षेत्र के बाजारों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही खोला जाना चाहिए, लेकिन आज पूरा क्षेत्र खुला रहा और एक भी किराना दुकान (Grocery shop) बंद नहीं रही। क्षेत्र के व्यापाािरयों का कहना था कि मालवा मिल (Malwa Mill) क्षेत्र में थोक दुकानें नहीं हैं, यहां के दुकानदार तो सियागंज जैसे बाजार से ही सामान लाकर बेचते हैं। हालांकि पुलिस ने भी बाजार बंद नहीं कराया और बाजार खुला रहा।
ठेले वालों को चौराहे पर खड़ा नहीं रहने देंगे
पुलिस ने आज चौराहों और प्रमुख मार्गों पर खड़े रहने वाले सब्जी और फल के ठेले वालों को भगाया। उन्होंने ठेले वालों से कहा कि मेनरोड पर खड़े नहीं हों, क्योंकि अब सप्ताह में 6 दिन किराना बाजार ( Grocery Market) खुले रहेंगे। ऐसे में बाजारों में भीड़ बढ़ेगी, इसलिए वे चलते-फिरते फल-सब्जी बेचें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved