मुंबई (Mumbai)। जब लोगों का दिल टूटता है, तब अक्सर दिल टूटे लोग कोई ना कोई गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन लाखों लोगों का इमोशन बन चुके खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) का जब दिल टूटा तो वे भोले बाबा के शरण में पहुंच गए। जी हां, हम बात कर रहे हैं, उनके नए रिलीज भोजपुरी कांवर भजन ‘आंसू गंगा जल भइल’ की, जो रिलीज के साथ अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने की थीम बेहद आकर्षक है और इसमें भक्ति के साथ-साथ मानवीय संवेदना भी देखने को मिलती है। गाने में खेसारीलाल यादव की आवाज और अभिनय दोनों रिझाने वाला है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved