img-fluid

श्री रणजीत हनुमान मंदिर में 5100 श्रीफल से बना खोपरापाक भक्तों और छात्रावास में होगा वितरित

July 16, 2025

  • पिछले मंगलवार छाते बांटे थे

इंदौर। इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के अतिप्राचीन मंदिर श्री रणजीत हनुमान मंदिर में कल बाबा का दरबार 5100 श्रीफल से सजाया गया। इन श्रीफल का खोपरापाक बनाकर अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्तों के साथ ही विभिन्न क्षेत्र के छात्रावासों में भेजा जाएगा।

हर साल मंदिर में सावन के पूरे माह हर मंगलवार को बाबा का दरबार अलग-अलग वस्तुओं से सजाया जाता है, जिसे फिर भक्तों में वितरित किया जाता है। बीते मंगलवार को यहां सैकड़ों कॉपियों से बाबा का दरबार सजाया गया था, जो बाद में सरकारी स्कूल को छात्रों को बाबा के आशीर्वाद स्वरूप बांटी गई थीं। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने बताया कि अगले मंगलवार को छाते से दरबार सजाने के लिए सोचा जा रहा है। पिछले साल 850 छातों से दरबार सजाकर सरकारी स्कूल के छात्रों में वितरित किए गए थे। इस साल भी यही किया जाएगा।

हर दिन 8 छात्रावास में जाता है नाश्ता

श्री रणजीत हनुमान मंदिर से हर दिन आसपास के 8 बालिका छात्रावास में हर दिन शाम चार बजे 500 बालिकाओं का नाश्ता जाता है। ये सिलसिला पिछले चार वर्षों से अनवरत जारी है। ये छात्रावास किला मैदान, सुदामा नगर क्षेत्र में हैं। पंडित दीपेश व्यास के मुताबिक नाश्ते में पोहे, उपमा, दलिया, खिचड़ी, भजिए भेजे जाते हैं। मंदिर के अन्नक्षेत्र में भी हर दिन करीब 800 लोग प्रसादी ग्रहण करते हैं।

Share:

  • इस बार राखी पर परेशान नहीं करेंगी भद्रा 

    Wed Jul 16 , 2025
    भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन 9 को मनेगा  सौभाग्य, शोभन योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में राखी ठ्ठ राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5.35 से दो 1.24 तक रहेगा इंदौर। सावन की पूर्णिमा 9 अगस्त को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। हर साल रक्षाबंधन पर भद्रा का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved