मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड की हवाहवाई यानी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (khushi kapoor) की पहली बॉलीवुड फिल्म जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। फिल्म ‘द आर्चीज’ में खुशी कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगी। खुशी कपूर (khushi kapoor) की इस नई फिल्म का प्रीमियर हाल ही में रखा गया था। फिल्म ‘द आर्चीज़’ के प्रीमियर में अभिनेत्री खुशी कपूर अपनी मां श्रीदेवी का 10 साल पुराना गाउन पहनकर शामिल हुईं। ख़ुशी को इस आउटफिट में देखकर सभी को श्रीदेवी की याद आ गई। इस खास मौके से खुशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।जोया अख्तर की ”द आर्चीज़” में कई स्टार किड्स नज़र आएंगे। इस फिल्म से बड़े स्टारकिड्स मनोरंजन जगत में डेब्यू करेंगे। दर्शकों के बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा समेत कई नए चेहरे नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved