img-fluid

Kia बना फीफा अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ का ‘ऑफीशियल ऑटोमोटिव पार्टनर’

October 11, 2022

देश में सबसे तेजी से बढ़ते कार निर्माताओं में से एक, किआ इंडिया (kia india) ने अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ (FIFA U-17 Women’s World Cup India 2022) में परिवहन के जुड़ी जरूरतों को पूरी करने के लिए फीफा को अपनी प्रोडक्ट रेंज में से 68 वाहनों की आपूर्ति की है। 7 अक्टूबर 2022 को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium in Navi Mumbai) में आयोजित एक कार्यक्रम में किआ कारेन्स की 30 यूनिट्स, किआ कार्निवल की 20 यूनिट्स और किआ सेल्टोस की 18 यूनिट्स फीफा अधिकारियों को सौंपी गईं हैं। इस समारोह में ताए-जिन पार्क, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, किआ इंडिया और जैमी यारज़ा, डायरेक्टर ऑफ टूर्नामेंट, फीफा भी मौजूद थे।

 

किआ फीफा अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ (FIFA U-17 Women’s World Cup India 2022)  का ऑफीशियल ऑटोमोटिव पार्टनर है। फीफा द्वारा किआ वाहनों का उपयोग पूरे आयोजन के दौरान नेशनल फुटबॉल टीमों, रेफरी, मैच अधिकारियों, प्रतिनिधियों और अन्य वीआईपी के परिवहन के लिए किया जाएगा। किआ पूरे टूर्नामेंट में फीफा को 24 घंटे रोड साइड असिस्टेंस भी प्रदान करेगी।



किआ इंडिया के मैनेजिंग डायेक्टर और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, “हम फीफा अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ के ऑफीशियल ऑटोमोटिव पार्टनर के रूप में जुड़कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। भारत में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, दोनों के बीच यह साझेदारी बहुत ही स्वाभाविक है। दुनिया भर में लाखों फुटबॉल प्रशंसक फीफा टूर्नामेंट को फॉलो करते हैं और इस तरह के प्लेटफॉर्म से जुड़कर हम बड़े पैमाने पर किआ के प्रति उत्साही लोगों तक पहुंच सकते हैं। किआ और फीफा लंबे समय से भागीदार रहे हैं और भारत में इस आयोजन का हिस्सा बनना हमारे लिए बहुत ही खास है। खेल के प्रति अपने जुनून के साथ, किआ इंडिया सभी की ट्रांसपोर्ट से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने विश्व स्तरीय उत्पादों को पेश कर ऐसे ग्लोबल टूर्नामेंटों में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

 

जैमी यारज़ा, डायरेक्टर ऑफ टूर्नामेंट, फीफा ने कहा, “किआ बहुत लंबे समय से फीफा का एक विश्वसनीय भागीदार रहा है, और हम अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ के लिए एक बार फिर किआ के साथ अपनी टीम बनाने को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। किआ हमारी परिवहन से जुड़ी जरूरतों को अच्छी तरह से समझती है। इसी के साथ ही आयोजन की सफल बनाने में यह बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें विश्वास है कि किआ के साथ यह साझेदारी बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने और फुटबॉल को दुनिया भर में अपने प्रशंसकों के नजदीक लाने में मदद करेगी।”

 

किआ 2007 से फीफा के साथ अपनी साझेदारी की शुरुआत के बाद से फीफा विश्व कप™ सहित कई आयोजनों के दौरान फीफा का ऑफीशियल स्पॉन्सर रहा है। फीफा अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ भारत में 11 से 30 अक्टूबर’22 के बीच आयोजित किया जाएगा। ये मैच नवी मुंबई, भुवनेश्वर और गोवा में होंगे। यह हर दो साल में होने वाले यूथ टूर्नामेंट का 7 वां एडिशन है। इसी के साथ ही यह भारत कह मेजबानी में आयोजित होने वाली पहली फीफा महिला प्रतियोगिता है।

Share:

  • व्यवसायी संजय जैन को पीएमएलए मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

    Tue Oct 11 , 2022
    नई दिल्ली । इफको (IFFCO) और इंडियन पोटाश लिमिटेड (IPL) और इसके निदेशकों के खिलाफ (Against its Directors) चल रही जांच में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने व्यवसायी (Businessman) संजय जैन (Sanjay Jain) को पीएमएलए मामले में (In PMLA Case) गिरफ्तार किया (Arrested) । जैन को विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उन्हें ईडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved