
मुंबई (Mumbai) । डॉन 3 (Don 3) को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। इस बार रणवीर सिंह डॉन बनकर आ रहे हैं और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) उनके साथ लीड रोल में हैं। कियारा के फिल्म से जुड़ने से दर्शक काफी खुश हैं। बता दें कि रणवीर इसी बीच अब एक्ट्रेस की फीस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कियारा इस फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस ले रही हैं। यह कियारा की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है।
कियारा की फीस
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर्स कियारा को ज्यादा से ज्यादा फीस देने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा को उनके किरदार के लिए 13 करोड़ रुपये फीस दिए जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कियारा की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है। यह कियारा की एक्शन फिल्म है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि वह अपनी दूसरी फिल्म वॉर 2 से भी ज्यादा फीस ले रही हैं जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं।
रणवीर ने कियारा को चुना
रिपोर्ट तो यह भी है कि डॉन 3 के लिए मेकर्स ने 2 एक्ट्रेसेस शॉर्टलिस्ट की थीं। हालांकि रणवीर सिंह ने कियारा का नाम सजेस्ट किया। रणवीर का मानना है कि कियारा के साथ उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ज्यादा अच्छी कर देगी।
डॉन 3 की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कियारा गेम चेंजर में नजर आएंगी। फिल्म में एक्शन और पॉलिटिक्स ड्रामा नजर आएगा और यह 3 भाषा तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।। यह पैन इंडिया फिल्म है। अभी इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट का इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved