img-fluid

किच्चा ने कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड को लौटाकर मांगी माफी, बताई वजह

January 24, 2025

मुंबई। साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) को बेस्ट एक्टर (Best Actor) की कैटेगरी में कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड साल 2019 में आई उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘पेलवान’ के लिए मिला है। हालांकि, किच्चा ने ये अवॉर्ड लौटाने का फैसला लिया है। एक्टर ने अवॉर्ड लौटाने के पीछे का स्पष्ट कारण तो नहीं बताया, लेकिन ये जरूर कहा कि उन्होंने अवॉर्ड लेने बंद कर दिए हैं।

‘मैंने ये निर्णय कई साल पहले…’
किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आदरणीय कर्नाटक सरकार और जूरी के सदस्यों, बेस्ट एक्टर कैटेगरी के तहत राज्य पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में सौभाग्य की बात है। मैं इस सम्मान के लिए जूरी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हालांकि, मैंने अवॉर्ड लेने बंद कर दिए हैं। मैंने ये निर्णय कई साल पहले विभिन्न व्यक्तिगत कारणों से लिया था और आज भी मैं अपने इस निर्णय पर कायम हूं।”



‘मुझे बहुत खुशी होगी अगर…’
किच्चा ने आगे लिखा, “ऐसे कई योग्य अभिनेता हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन काम किया है और जो इस प्रतिष्ठित सम्मान की मुझसे कहीं ज्यादा सराहना करेंगे। अगर आप उनमें से किसी एक को यह सम्मान देंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी।”

किच्चा ने मांगी माफी
किच्चा ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा, “मेरे इस निर्णय की वजह से होने वाली निराशा के लिए मैं जूरी के सदस्यों और राज्य सरकार से माफी मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि आप मेरे इस निर्णय का सम्मान करेंगे और मेरे द्वारा चुने गए रास्ते पर मेरा साथ देंगे। एक बार फिर, मैं जूरी के माननीय सदस्यों और राज्य सरकार को मेरे काम को मान्यता देने और इस पुरस्कार के लिए मेरे नाम पर विचार करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

Share:

  • Chandigarh : हाईकोर्ट ने विधवा के लिए करवाचौथ अनिवार्य करने की मांग पर जताई नाराजगी, जुर्माने के साथ याचिका खारिज

    Fri Jan 24 , 2025
    चंडीगढ़ । करवाचौथ (karvachauth) को उत्सव घोषित करने और इसे विधवा, तलाकशुदा या सहमति संबंध में रहने वाली महिलाओं (Women) के लिए भी अनिवार्य बनाने की अजीब मांग को लेकर दाखिल याचिका को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) ने 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए खारिज कर दिया है। याचिका दाखिल करते हुए पंचकूला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved