
घर से 18 फरवरी को निकला था, आया था फिरौती का फोन
इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र (Aerodrome area) से लापता हुए व्यापारी (merchant) का पता चल गया है, उनका लेन देने के विवाद में अपहरण (Kidnapped) करने की बात सामने आ रही है। व्यापारी को पुलिस ने ग्वालियर (Gwalior) से खोज निकाला, उसे लेकर इंदौर (Indore) के लिए पुलिस रवाना हो गई है।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि कपड़ा व्यापारी पवन जैन निवासी मनु श्रीनगर छोटा बांगड़दा 18 फरवरी को घर से बोलकर गए थे कि वे व्यापार के काम से जयपुर जा रहे है। इसके बाद उनकी पत्नी के पास अपहरणकर्ता ने फोन लगाया और 3 लाख की फिरौती की मांग की थी। फोन आते ही पत्नी पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जैन से कई लोगों की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी शंका के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और उनकी तलाश में शिवपुरी और पचौर में पुलिस टीमें भेजी। एक टीम जो कि शिवपुरी गई थी उसे सफलता मिल गई है। व्यापारी को सकुशल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है, उन्हें लेकर टीम इंदौर के लिए रवाना भी हो गई है। 3 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। आज दोपहर में मामले का पुलिस खुलासा करेगी।