img-fluid

अपहृत हुआ कपड़ा व्यापारी ग्वालियर में मिला

February 27, 2025

घर से 18 फरवरी को निकला था, आया था फिरौती का फोन

इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र (Aerodrome area) से लापता हुए व्यापारी (merchant) का पता चल गया है, उनका लेन देने के विवाद में अपहरण (Kidnapped) करने की बात सामने आ रही है। व्यापारी को पुलिस ने ग्वालियर (Gwalior) से खोज निकाला, उसे लेकर इंदौर (Indore) के लिए पुलिस रवाना हो गई है।



एरोड्रम पुलिस ने बताया कि कपड़ा व्यापारी पवन जैन निवासी मनु श्रीनगर छोटा बांगड़दा 18 फरवरी को घर से बोलकर गए थे कि वे व्यापार के काम से जयपुर जा रहे है। इसके बाद उनकी पत्नी के पास अपहरणकर्ता ने फोन लगाया और 3 लाख की फिरौती की मांग की थी। फोन आते ही पत्नी पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जैन से कई लोगों की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी शंका के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और उनकी तलाश में शिवपुरी और पचौर में पुलिस टीमें भेजी। एक टीम जो कि शिवपुरी गई थी उसे सफलता मिल गई है। व्यापारी को सकुशल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है, उन्हें लेकर टीम इंदौर के लिए रवाना भी हो गई है। 3 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। आज दोपहर में मामले का पुलिस खुलासा करेगी।

Share:

  • पीथमपुर में 40 एकड़ जमीन पर 500 करोड़ के निवेश का बाबा रामदेव दावा अब तक फर्जी साबित

    Thu Feb 27 , 2025
    भोपाली समिट के बहाने 432 एकड़ जमीन और हथिया ली इंदौर। 9 साल पहले बाबा रामदेव ने इंदौर में आयोजित हुई ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 500 करोड़ रुपए का एमओयू साइन करते हुए 40 एकड़ जमीन का आवंटन करवाया था, मगर आज तक इस पर प्लांट नहीं डाला। सिर्फ बाउंड्रीवाल बनाकर जमीन कब्जे में ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved