
कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया से भारतीय मूल के चार लोगों के अपहरण की खबर के बाद पुलिस ने सभी के शव को एक ग्रामीण इलाके से बरामद किया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने मामले पर दिए एक अपडेट में कहा कि कैलिफोर्निया में 8 महीने की बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य सोमवार को मेरेड शहर में अपहरण के बाद एक ग्रामीण इलाके में मृत पाए गए हैं.
मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने बुधवार देर रात एक वीडियो बयान में कहा, ‘आज रात हमारे सबसे बुरे डर की पुष्टि हो गई है. हमने अपहृत चार लोगों को ढूंढ़ लिया है और वे वास्तव में मर चुके हैं.’ मृतकों में 8 महीने की बच्ची आरोही, मां 27 वर्षीय जसलीन कौर, पिता 36 वर्षीय जसदीप सिंह और बच्चे के चाचा 39 वर्षीय अमनदीप सिंह शामिल हैं, जिनका कुछ दिन पहले अपहरण कर लिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved