img-fluid

सूरत से किडनैपिंग, मुंबई में मर्डर, एसी कोच के टॉयलेट में फेंका शव, मौसेरा भाई ही है पांच साल के बच्चे का कातिल?

August 24, 2025

मुंबई. मुंबई (Mumbai) के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर बीती रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब खड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच (AC coach)  B2 के टॉयलेट से करीब 5 साल के मासूम का शव बरामद हुआ. ट्रेन की सफाई के दौरान कर्मचारियों को शव दिखा, जिसके बाद तत्काल सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) ने शव को बाहर निकाल पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेजा.

जानकारी के मुताबिक, बरामद बच्चा वही है जिसकी गुमशुदगी और अपहरण का मामला 22 अगस्त को सूरत के अमरोली पुलिस थाने में दर्ज हुआ था. शिकायत में आरोप था कि बच्चे का अपहरण उसके ही मौसेरे भाई ने किया है. इस आधार पर अमरोली पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर ट्रैकिंग शुरू की थी.


इसी सिलसिले में अमरोली पुलिस की टीम शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंची और रेलवे पुलिस से बच्चे व आरोपी के बारे में जानकारी ली. तभी उन्हें बताया गया कि कुशीनगर एक्सप्रेस से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. इसके बाद शव की तस्वीर परिवार को भेजी गई, जहां परिजनों ने पुष्टि की कि मृतक वही बच्चा है जिसका अपहरण हुआ था.

इस घटना ने मामले को अपहरण से हत्या की दिशा में मोड़ दिया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी बच्चे को लेकर मुंबई कैसे पहुंचा और उसकी हत्या किन परिस्थितियों में हुई. फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है, जो रोजगार के सिलसिले में गुजरात के सूरत में बसा हुआ था. इस सनसनीखेज वारदात ने न सिर्फ स्थानीय पुलिस बल्कि रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकन्ना कर दिया है.

Share:

  • UP : बीजेपी विधायक की मांग का सपा सांसद ने किया समर्थन, उठने लगे सवाल- होगी कार्रवाई?

    Sun Aug 24 , 2025
    बलिया. यूपी (UP) के बलिया (Baliya)  जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है. जिले का नाम बदलने की मांग को लेकर राजनीति गरमा (Politics heating up) गई है. दरअसल, बांसडीह विधानसभा से बीजेपी विधायक (BJP MLA) केतकी सिंह (Ketki Singh) ने गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ का नाम बदलने की मांग उठाई थी. अब इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved