img-fluid

परीक्षा देने गये तीसरी कक्षा के छात्र का अपहरण

April 08, 2022

  • आरोपी निकला रिश्ते का चाचा, पुलिस ने डिंडौरी से दबोचा

जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्रातंर्गत चौरई स्कूल में कक्षा तीसरी की परीक्षा देने गये एक 8 वर्षीय छात्र का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। जब छात्र घर नहीं पहुंचा और आसपास पतासाजी पर कोई जानकारी नहीं मिली तो मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सघनता जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को ग्राम साल्हेघुरी थाना शहपुरा जिला डिण्डौरी से धर दबोचा और बालक को सुरक्षित उसकी मॉ के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया आरोपी संजय परस्ते अपहत् मासूम का दूर के रिश्ते का चाचा लगता है, जिसने निजी स्वार्थ के चलते बालक का अपहरण किया था।पुलिस ने बताया कि श्रीमति रानी उद्दे ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि ये ग्राम भंैसवाही थाना कुण्डम जिला जबलपुर में रहती है, खेती किसानी व मजदूरी का काम करती हैं। उसके पति रघुवेन्द्र उद्दे का करीब 04 वर्ष पहले रोड एक्सीडेन्ट होने से मृत्यु हो गई थी। तब से प्रार्थिया अपने मायके ग्राम भैसवाही में अपने दो बच्चों के साथ रहती है। उसका बड़ा लडका उदय भान उद्दे उम्र 08 साल है एवं लडकी कुशमिता 07 साल की है। प्रार्थिया का लड़का उदयभान जो कक्षा 3 में एसबीएम स्कूल चौरई में पढ़ता है तथा छोटी लड़की कुशमिता उद्दे जो कक्षा 2 में शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल भैसवाही में पढ़ती है ।


बीते दिवस सुबह 9 बजे के करीब प्रार्थिया का लड़का उदयभान अन्तिम पेपर एसबीएम स्कूल चौरई में देने गया था, जो हमेशा परीक्षा के बाद लगभग 3.00 बजे दिन में परीक्षा से वापस घर आ जाता था। लेकिन दोपहर तक वह वापस नहीं आया, जिसकी परिजनों ने आसपास पतासाजी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद उसके दोस्त गंगोश्री उर्रेती व जागेन्द्र से पूछताछ की गई, जिन्होने बताये कि परीक्षा के बाद लंच में बाहर खेल रहे थे, तभी करीब 01-30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति आये और उदयभान को उठा कर साथ में मोटर साईकल में बैठाकर ले गये है । मुझे लगता है कि मेरे लडके उदयभान को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर बालक सरगर्मी से खोजबीन शुरु की। पतासाजी के दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि अपहृत बालक एवं अज्ञात आरोपी के ग्राम साल्हेघुरी थाना शहपुरा जिला डिण्डौरी में हो सकते है। जिस पर तत्काल ही पुलिस टीम ने वहां पर दबिश देकर कई घरों की तलाशी ली। जहां आरोपी संजय परस्ते बालक के साथ एक घर में पाया गया। पुलिस ने बालक को सुरक्षित उसकी मॉ के सुर्पुद कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

रिश्ते का चाचा है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय परस्ते प्रार्थिया महिला की बुआ का लड़का है, जो कि अपहत बालक का रिश्ते का चाचा लगता है। जिसने अपने निजी स्वार्थ व महिला को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से उक्त वारदात को अंजाम दिया था।

 

Share:

  • मौलाना के तिलिस्म में मदरसों का मायाजाल

    Fri Apr 8 , 2022
    शिक्षा के मंदिर की आड़ में बच्चों की तालीम पर सवाल तीन मदरसों को चलाने मौलाना को कहां से हो रही है फंडिंग ? जबलपुर। अग्निबाण द्वारा पिछले अंक में मौलाना इम्तियाज उल कादरी की काले चि_ों के कारनामों को उजागर किया गया था और पाठकों को इस बात से अवगत कराया था कि कैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved