
इंदौर। इंदौर (Indore) के किड्स कॉलेज (Kids College) में रैंप पर मॉम्स (moms) के साथ बच्चे नजर आए। फैशन शो ‘मी एण्ड माय मॉम’ बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। रैंप वॉक से पहले मॉम और बच्चों ने खुबसूरती से अलग अंदाज में अपना परिचय दिया। कुछ मैचिंग ड्रेस में शामिल हुए, तो कुछ फ्यूज़न ड्रेस ) में। प्राचार्या जूही मिश्रा ने बताया कि उत्साह बढ़ाने के लिए बेस्ट ड्रेस अप, बेस्ट थीम, बेस्ट रैंप वॉक, बेस्ट स्वैग और बेस्ट परफॉमेन्स जैसे पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर चेयरमेन अभिषेक मिश्रा उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved