
डेस्क। अमेरिका (America) में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) 2025 में वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है।
MLC 2025 में कायरन पोलार्ड MI न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन उनकी टीम का पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स से हुआ। इस मैच में पोलार्ड ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। टी-20 क्रिकेट में पोलार्ड ने अब तक 696 मैचों में 13569 रन बनाए हैं। वहीं विराट के नाम टी-20 क्रिकेट में 13543 रन दर्ज हैं।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां क्रिस गेल का नाम टॉप पर है। उन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स हैं, उन्होंने 13704 रन बनाए हैं। 13571 रन के साथ तीसरे नंबर पर शोएब मलिक का नाम है। चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः पोलार्ड और विराट कोहली का नाम है।
बता दें कि कायरन पोलार्ड दुनियाभर के अधिकतर टी-20 लीग में खेलते हुए दिखते हैं। वहीं विराट ने टी-20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले लिया है। वह अब टी-20 फॉर्मेट के नाम पर सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। अगर पोलार्ड अगले मैच में सिर्फ तीन रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शोएब मलिक से आगे निकल जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved