img-fluid

CPL 2025: किरोन पोलार्ड ने CPL में दिखाया अपना कहर, 8 गेंदों में 7 छक्कों से मचाई सनसनी

September 02, 2025

नई दिल्‍ली । कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League)यानी सीपीएल में एक बार फिर से किरोन पोलार्ड(Kieron Pollard) की पागलपन भरी बल्लेबाजी (Batting)देखने को मिली। लंबे-लंबे छक्के(long sixes) लगाने वाले किरोन पोलार्ड ने दिखा दिया कि भले ही उनकी उम्र 38 हो चुकी है और वे कुछ जगह प्लेयर नहीं, बल्कि कोच के रूप में नजर आते हों, लेकिन जब उनके हाथ में बल्ला होता है तो आज भी उनसे खूंखार बल्लेबाज कोई और नहीं है। यही कारण है कि सीपीएल 2025 के एक मैच में उन्होंने 8 गेंदों में सात छक्के जड़ दिए, जिनमें पांच छक्के उनके बल्ले से लगातार निकले।


दरअसल, 1 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नैविस पेट्रियट्स के बीच 19वां लीग मैच खेला गया। इस मैच में किरोन पोलार्ड उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब टीम का स्कोर 78/3 था। इसके बाद उन्होंने कप्तान निकोलस पूरन के साथ मोर्चा संभाला और टीम के लिए तूफानी अंदाज में 90 रन और जोड़ दिए। इसी दौरान किरोन पोलार्ड के बल्ले से छक्कों की सुनामी देखने को मिली। उन्होंने 29 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 65 रन बना दिए। 224 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट इस पारी में उनका था। महज 21 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

 

किरोन पोलार्ड ने इस पारी के दौरान बीच में जिन 8 गेंदों का सामना किया, उनमें से 7 गेंदों पर उन्होंने छक्के जड़े। यहां तक कि एक ही ओवर में लगातार चार छक्के उन्होंने वकार सलामखील को जड़े। इसके अलावा नवियन बिदेशी की चार गेंदों में से तीन गेंदों को उन्होंने हवाई मार्ग के जरिए बाउंड्री के पार भेजा। इसी टूर्नामेंट में एक बार और वे 29 गेंदों में 65 रन बना चुके हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 150 के आसपास भी शायद ही जाए, लेकिन पोलार्ड की इसी पारी की बदौलत टीम 179 तक पहुंची और बाद में मैच भी जीती।

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन, दुनियाभर की टेक कंपनियां होंगी शामिल

    Tue Sep 2 , 2025
    नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) आज नई दिल्ली के यशोभूमि में Semicon India 2025 का उद्घाटन करेंगे. यह भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रोनिक्स शो है, जिसमें 33 देशों की 350 से अधिक कंपनियां शामिल होने जा रही हैं. इस कार्यक्रम का मकसद भारत को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved