img-fluid

नींद की गोलियां खिलाकर बेटी को मार डाला, रात में ही कर दिया अंतिम संस्कार; जानें मामला

August 14, 2025

बनासकांठा। गुजरात (Gujrat) के बनासकांठा जिले (Banaskantha District) के थराद में ऑनर किलिंग की एक घटना सामने आई है। प्रेम संबंध (Love Affair) से नाराज़ पिता (Father) और चाचा (Uncle) ने मिलकर बेटी (Daughter) की हत्या कर दी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दांतिया गांव की चंद्रिका चौधरी (Chandrika Chaudhary) ने थराद के वडगामड़ा गांव के हरेश चौधरी से मैत्री करार किया था, जिसे परिवार ने स्वीकार नहीं किया। इसी वजह से पिता और चाचा ने मिलकर उसे नींद की गोलियां (Sleeping Pills) देकर दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इस पूरे मामले में दिओदर पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और फरार पिता की तलाश में टीमें लगा दी हैं।

दांतिया गांव की चंद्रिका चौधरी पालनपुर के एक निजी हॉस्टल में रहकर NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान वह एक दिन हरेश चौधरी की गाड़ी में पालनपुर गई, और रास्ते में हुई बातचीत के बाद दोनों के बीच फोन पर लगातार संपर्क बढ़ा और प्रेम संबंध बन गए। कुछ समय बाद परिवार ने चंद्रिका को पढ़ाई जारी रखने से मना कर दिया। चंद्रिका सोशल मीडिया के माध्यम से हरेश से बात करती रही और उसे बताया कि परिवार हमारे रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा और जबरन शादी कर देगा, इसलिए वह उसे अपने साथ ले जाए।


हरेश 4 जून 2025 को चंद्रिका को लेकर अहमदाबाद गया, जहां दोनों ने सहमति से मैत्री करार किया और फिर मध्य प्रदेश व राजस्थान घूमने चले गए। दूसरी ओर परिवार ने चंद्रिका के गुम होने की रिपोर्ट थराद पुलिस में दर्ज कराई। राजस्थान के भालेसर से पुलिस ने दोनों को बरामद किया और चंद्रिका को परिवार को सौंप दिया। परिवार इस संबंध को मंज़ूर नहीं कर रहा था। इसके बाद चंद्रिका ने हरेश को संदेश भेजा कि अगर वह उसे वहां से नहीं ले गया तो परिवार उसकी शादी कहीं और कर देगा या उसे मार डालेगा।

बनासकांठा के एसपी अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि आरोपी चाचा गिरफ्तार है और फरार पिता की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। महत्वपूर्ण यह है कि हरेश चौधरी पहले से विवाहित है और उसकी एक बेटी भी है, हालांकि पत्नी लंबे समय से उसके साथ नहीं रहती। हरेश के खिलाफ कच्छ में निषेध कानून के उल्लंघन का मामला भी दर्ज है। इस मामले में वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, उसका कहना है कि आरोपी अभी वांटेड हैं और कोई भी बयान जांच को प्रभावित कर सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, कोर्ट में उसका बयान लिया गया है और सच्चाई आगे सामने आएगी।

Share:

  • भारत-चीन के बीच सीमा व्यापार फिर से शुरू करने पर हो रहा विचार, साल 2020 से है बंद

    Thu Aug 14 , 2025
    नई दिल्ली। अमेरिका (America) से टैरिफ विवाद (Tariff Dispute) के बीच भारत (India) और चीन (China) के बीच सीमा व्यापार (Border Trade) को फिर से शुरू करने की दिशा में द्विपक्षीय बातचीत (Bilateral Negotiations) शुरू हो गई है। पांच सालों से बंद यह व्यापार अब फिर से बहाल हो सकता है, जो दोनों देशों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved