
डेस्क: उत्तर कोरिया ने एक ऐसा हथियार दुनिया को दिखाया है जिससे अमेरिका से लेकर दक्षिण कोरिया में खलबली मच गई है. दरअसल उत्तर कोरिया ने पहली बार निर्माणाधीन परमाणु-संचालित पनडुब्बी का खुलासा पूरी दुनिया के सामने की है. यह खुलासा, जिसकी तस्वीरें शनिवार को जारी की गईं, दोनों देशों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा करता है.
उत्तर कोरियाई मीडिया ने इस पनडुब्बी को “परमाणु-संचालित रणनीतिक निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी” का नाम दिया है. तस्वीरों में किम जोंग उन को उन शिपयार्ड का दौरा करते हुए दिखाया गया है जहां इस पनडुब्बी का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि पनडुब्बी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह 6,000-7,000 टन की हो सकती है और लगभग 10 मिसाइलें ले जाने में सक्षम हो सकती है. “रणनीतिक निर्देशित मिसाइलों” का अर्थ है कि यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगी.
[relost]
पनडुब्बी की पानी के नीचे से मिसाइल दागने की क्षमता विशेष रूप से चिंताजनक है. ऐसे हमलों का पता लगाना पारंपरिक तरीकों से मुश्किल होता है, जिससे अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए खतरा बढ़ जाता है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि उत्तर कोरिया, जो आर्थिक प्रतिबंधों से जूझ रहा है, ने ऐसी उन्नत तकनीक कैसे हासिल की. कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि रूस ने पनडुब्बी के परमाणु रिएक्टर के निर्माण में उत्तर कोरिया की मदद की होगी. बदले में, रूस को पारंपरिक हथियार और सैनिक मिले होंगे. अनुमान है कि उत्तर कोरिया एक या दो साल में इस पनडुब्बी का परीक्षण शुरू कर सकता है, जिसके बाद इसे तैनात किया जा सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved