
प्योंगयांग । सुनने में आया है किम जोंग जो कि उत्तर कोरिया (North Korea) के सर्वोच्च नेता है ,उन्होंने अपने परिवार वालों के सहित कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। जिन गुप्तचरो के माध्यम से इसका पता चला है उन्होंने ये भी दावा किया है कि उनके साथ-साथ उत्तर कोरिया के कुछ और दउच्च पदों पर आसीन अधिकारियों ने भी वैक्सीन लगवा ली है।
कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया को ये वैक्सीन का सप्लाई चीन द्वारा छुपाकर किया गया है और ये सब पिछले दो तीन हफ़्तों में बड़ी फ़ूर्ती से हो चुका है। काफ़ी समय से नॉर्थ कोरिया की आधे से ज़्यादा जनसंख्या को ग़रीबी का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही कोरोना ने भी हालत ख़राब कर रखी है ,हालाँकि कोरोना से बचने के लिए जनवरी में ही वहाँ की सीमा बंद कर दी गयी थी पर फिर भी कुछ कोरोना संदिग्ध के पहुँचने के कारण मामले बढ़ गए।
कुछ ख़ुफ़िया एजेंसीज का एक दावा यह है कि वहाँ किम जोंग ने कोरोना पीड़ितों को किसी सीक्रेट जगह पर अकेला छोड़ दिया है बिना खाना और पानी के इसका मतलब है कि अभी वहाँ कोरोना की वजह से हालत ठीक नहीं है और अधिकारिक तौर पर तो यह भी नहीं बताया जा रहा है की कुल कितने मामले रिपोर्ट हुए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved