img-fluid

चीन दौरे से पहले किम जोंग उन ने कर दिया कांड, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की बढ़ेगी टेंशन

September 01, 2025

सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) ने सोमवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक नए हथियार कारखाने (Weapons Factory) का निरीक्षण किया है, जो मिसाइलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की उनकी योजना को तेज करने के लिए महत्वपूर्ण है। किम ने यह दौरा चीन में एक बड़ी सैन्य परेड (Military Parade) में शामिल होने से पहले किया है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (KCNA) ने यह नहीं बताया कि किम ने जिस कारखाने का निरीक्षण किया, वह कहां स्थित है लेकिन ऐसा अनुमान है कि यह जांगांग प्रांत में हो सकता है, जो चीन से सटा हुआ देश का प्रमुख शस्त्र उद्योग केंद्र है।


चीन और उत्तर कोरिया दोनों ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि किम 6 साल बाद पहली बार चीन जाएंगे और बुधवार को बीजिंग में आयोजित होने वाली सैन्य परेड में शामिल होंगे। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति और जापानी आक्रामकता के विरुद्ध चीन के प्रतिरोध की 80वीं वर्षगांठ पर हो रही है। इस परेड में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा आमंत्रित 26 विदेशी नेताओं में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं। पुतिन को यूक्रेन पर हमले में किम का बड़ा समर्थन मिला है।

Share:

  • BJP पर बरसे राहुल गांधी, कहा- 'हाइड्रोजन बम आने वाला है, मोदीजी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा पाएंगे'

    Mon Sep 1 , 2025
    पटना। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ने बिहार के पटना (Patna) में बीजेपी (BJP) पर करारा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते हैं, बीजेपी के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved